इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Bank Holidays: देश में होली का त्यौहार आया गया है। इस दौरान सरकार काम काज भी बंद रहेंगे, इसमें देश की बैंकिंग सेवा भी शामिल है। अगर आपके साथ बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है तो इसको इसी हफ्ते में पूरा करे लें नहीं, आपको त्योहार के समय आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि अगले सप्ताह बैंकों में लगातार चार दिनों तक छुट्टियां है। हालांकि इस पूरे मार्च में बैंक सेवा 13 दिन तक बंद रहेगी। चलिए आपको बताते हैं कि इस सप्ताह में चार दिन कब कब बैंक बंद रहेंगे। ताकि आप इस दिन बैंक ना जाकर, अपना कोई और काम पूरा कर लें या फिर समय बचाएं?
इस दिन रहेंगे बैंक बंद (Bank Holidays)
-17 मार्च (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
-18 मार्च (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे.
-19 मार्च (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुवनेश्वर, इंफाल और पटना जैस शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
-20 मार्च (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश की वजह से सभी शहरों के बैंक बंद रहेंगे.
13 दिन की थी छुट्टियां (Bank Holidays)
इस साल मार्च महीने में बैंक की कुल 13 दिन की छुट्टियां थीं, इसमें चार रविवार शामिल हैं। इसके अलावा, छुट्टियों की यह लिस्ट राज्य के हिसाब से हैं,जबकि 18 मार्च को देशभर में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन देशभर होली का रंग खेला जाएगा।
Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली