इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Banks Will Not Open आज दिसंबर का पहला दिन अर्थात एक दिसंबर है. नया महीना शुरू हो गया है. इस माह आपके लिए जानना जरूरी है कि आपका बैंक कितने दिन खुलेगा और कितने दिन बंद रहेगा। अगर आपका इस महीनें बैंक में कोई जरूरी काम है तो पहले यहां चेक कर लें की आपके शहर में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक.
13 दिन बंद रहेंगे बैंक Banks Will Not Open
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि दिसंबर महीने में सिर्फ 18 दिन ही खुलेंगे. 13 दिन बैंकों का कामकाज बंद रहेगा. यहां गौर करने वाली बात है कि राज्य के हिसाब से बैंकों में छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी इनमें शामिल हैं. आइए जानते है किन दिन कहां बंद रहेंगे बैंक.
ये है अवकाश की सूची Banks Will Not Open
3 दिसंबर को फेस्ट आॅफ सेंट फ्रांसिस जेवियर के मौके पर पणजी में बैंक बंद।
5 दिसंबर को रविवार है, बैंकों की छुट्टी।
11 दिसंबर को शनिवार. बैंके में दूसरे शनिवार को छुट्टी होती है।
12 दिसंबर रविवार है. सभी बैंकों में इतवार की छुट्टी।
18 दिसंबर को यू सो सो थाम की पुण्यतिथि को लेकर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे. बैंकों का कोई कामकाज नहीं होगा.
19 दिसंबर रविवार की बैंकों में छुट्टी
24 दिसंबर क्रिसमस के त्योहार को लेकर 24 दिसंबर को आइजोल और शिलांग में बैंकों की छुट्टी होती है. बंद रहेंगे बैंक.
25 दिसंबर को क्रिसमस है. इस मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगा. हालांकि, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में बैंक खुले रहेंगे.
26 दिसंबर इतवार की बैंकों में छुट्टी.
27 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल में बंद रहेंगे बैंक.
30 दिसंबर को यू कियांग नॉन्गबाह को लेकर शिलांग में बंद रहेंगे बैंक.
31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर आइजोल में बंद रहेंगे बैंक.
अब आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि देश के अधिकतर बैंकों में रविवार की छुट्टी होती है. इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों की छुट्टी होती है. बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई जारी करती है.
Also Read : First day of December Blow Of Inflation खाना, मोबाइल देखना हुआ महंगा, जानिए और क्या हुए बदलाव