त्योहार का सीजन चल रहा है इस वजह से इस महिने (अक्तूबर) बैंक कई दिनों तक बंद रहे, अभी छठ पूजा आने वाला है, छह पूजा के मौके पर क्या आपके शहर में भी बैंक बंद रहेंगे या नहीं? यह सवाल का जवाब अगर आपको भी चाहिए तो हम बता दें कि इस पर्व के दौरान बिहार और झारखंड में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। चार दिनों का छठ महापर्व 28 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। सांध्य अर्घ्य के दिन (30 अक्तूबर को) रविवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी ही लेकिन बिहार-झारखंड में सोमवार (31 अक्तूबर) को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
31 अक्टूबर को छठ पूजा के लिए इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद
आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक कानपुर, गंगटोक, इम्फाल और लखनऊ जैसे शहरों में 27 अक्तूबर को भाईदूज, चित्रगुप्त पूजा, लक्ष्मी पूजा, दीपावली व निंगोल चककूबा के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन और छठ पर्व (सुबह का अर्घ्य) के उपलक्ष्य में पटना, रांची और अहमदाबाद में बैंकों की छुट्टी रहेगी।