Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeStock tipsBest Stock For 2022 इस साल 2022 में टेलीकॉम सेक्टर के ये...

Best Stock For 2022 इस साल 2022 में टेलीकॉम सेक्टर के ये शेयर्स देंगे बंपर रिटर्न

- Advertisement -

Best Stock For 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
इस साल 2022 में टेलीकॉम सेक्टर की अच्छी ग्रोथ नजर आ रही है जिस कारण शेयर बाजार में टेलीकाम सेक्टर के शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। पिछले साल 2021 में कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद इन कंपनियों का रेवेन्यू बढ़ा है।

वहीं पिछले साल टेलीकॉम सेक्टर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 फीसदी भी बढ़ा है। ऐसे में कई बाजार विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि इस साल 2022 में टेलीकाम सेक्टर के शेयर बंपर पैसा बनाकर दे सकते हैं। इनमें मुख्य रूप से भारती एयरटेल, इंडस टॉवर्स (Indus Towers), स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) को और Vodafone Idea को चुना गया है। ये शेयर्स कई ब्रोक्रेज कंपनियों के पसंदीदा शेयर्स भी हैं और इन्होंने उक्त शेयरों के टारगेट प्राइस को भी आगे बढ़ा दिया है।

बता दें कि भारती एयरटेल का शेयर पिछले साल 12 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि इसके शेयर 35 फीसदी उछले थे। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश को लेकर 910 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

वहीं इंडस टावर के शेयर पिछले साल अधिक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका था और महज 3 फीसदी मजबूत हुआ था। लेकिन ब्रोकरेज फर्म ने लांग टर्म में ग्रोथ के मद्देनजर इसे बाई रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 360 रुपए तय किया है जोकि 37 फीसदी ऊपर है।

इस कारण बढ़ सकते हैं शेयरों के दाम

बताया जा रहा है कि भारतीय टेलीकॉम सेक्टर इस साल तेजी से आगे बढ़ सकता है। प्रति यूजर बढ़ते औसतन रेवेन्यू, 4जी के बढ़ते बाजार और 5जी को लॉन्च करने की संभावनाओं को लेकर टेलीकॉम सेक्टर मजबूत दिख रहा है। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में टेलीकॉम डेटा सब्सक्राइबर्स की संख्या भी बढ़कर 92.1 करोड़ तक हो सकती है जिसमें 83 फीसदी 4जी नेटवर्क का हिस्सा होगा। अगले वित्त वर्ष में टेलीकॉम कंपनियों का रेवेन्यू 13 फीसदी का सीएजीआर से बढ़ सकता है।

उधर, टेलीकॉम कंपनियों ने बकाए एजीआर को लेकर कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल किया है और अगर उनके पक्ष में फैसला आता है तो भारती एयरटेल के 420 करोड़ डॉलर (31.22 हजार करोड़ रुपये) और वोडाफोन आइडिया के 500 करोड़ डॉलर (37.17 हजार करोड़ रुपये) बचेंगे। इसका सीधा असर निवेशकों पर भी पड़ेगा।

Also Read : LIC IPO के लिए FDI की पॉलिसी में हो सकते हैं बदलाव

Read More : Huge Covid Cases in PGI Chandigarh 123 डाक्टर और 109 स्टाफ मेंबर कोरोना पाजीटिव, ओपीडी बंद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR