Beware Of QR Code Scam
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
आज के डिजिटल दौर में बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में भी वृद्धि देखने को मिली है। इसी के चलते सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों को क्यूआर कोड स्कैन को लेकर अलर्ट किया है। SBI ने यूपीआई पिन दर्ज करने एवं ज्ञात क्यूआर कोड स्कैन नहीं करने के लिए सतर्क लिया है। जितना लोग ऑनलाइन लेन देन की और बढ़ रहे है उतनी ही तेजी से धोखाधड़ी के मामलो में भी वृद्धि हुई है।
बैंक द्वारा शेयर वीडियो
Scan QR Code and receive money? #YehWrongNumberHai. Beware of QR code scam! Think before you scan, do not scan unknown, unverified QR codes. Stay Alert and Stay #SafeWithSBI!#AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/OHactjtHnt
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 24, 2022
SBI ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर एक छोटा वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि कैसे QR कोड स्कैन करने से आपके बैंक खाते से पैसे डेबिट हो जाएंगे। एसबीआई ने ट्वीट किया है कि क्यूआर कोड स्कैन करने से पैसे जाते हैं आते नहीं #YehWrongNumberHai।
क्यूआर कोड घोटाले से सावधान रहें! स्कैन करने से पहले सोचें, अनजान और अनवेरिफाइड क्यूआर कोड को स्कैन न करें। सतर्क रहें और SBI के साथ सेफ रहें!
जानिए क्या है QR Code ?
क्यूआर कोड का फुल फॉर्म है क्विक रिस्पॉन्स कोड (Quick Response code)। ये दिखने में Square Barcode की तरह ही लगता हैं जिसे सबसे पहले Japan में develop किया गया था। ये दिखने में traditional UPC barcodes की तरह दिखता है जो की horizontal lines की तरह है। इसके बड़ी आसानी से capture किया जा सकता है।
Beware Of QR Code Scam
Also read:- Kia EV6 : किआ जल्द ही भारत में EV6 को करने वाली है लॉन्च, जानिए कार की खासियत