Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeBusinessBharti Airtel को तीसरी तिमाही में 830 करोड़ का मुनाफा, पिछली बार...

Bharti Airtel को तीसरी तिमाही में 830 करोड़ का मुनाफा, पिछली बार से 2.8 प्रतिशत कम

- Advertisement -

Bharti Airtel

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 830 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जोकि पिछले पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि से 2.8 फीसदी है। इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एयरटेल को 854 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

अपने नतीजे जारे करने के बाद कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में उसकी आय 12.6 प्रतिशत बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26,518 करोड़ रुपये रही थी. प्रति यूजर मोबाइल एवरेज रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में बढ़कर 163 रुपये हो गया है जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 146 रुपए था।

बता दें कि इससे पहले दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 300 फीसदी की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली थी। तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,134 करोड़ रुपये रहा था, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 283 करोड़ रुपये पर रहा था। नतीजों के बाद भारती एयरटेल के शेयर (Airtel Share Price) में आज थोड़ी बढ़त है। कंपनी के शेयर आज 710 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं।

Also Read : Share Market में तेजी, सेंसेक्स 400 अंक बढ़कर 58240 पर पहुंचा

Also read : Latest Petrol Prices: पेट्रोल, डीजल की कीमतों में आज 8 फरवरी को ईंधन दरों में कोई संशोधन नहीं

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR