Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeIndia NewsDelhi Assembly Session बिधूड़ी ने कोरोना बढ़ते मामलों पर सरकार को विधानसभा...

Delhi Assembly Session बिधूड़ी ने कोरोना बढ़ते मामलों पर सरकार को विधानसभा सत्र के पहले दिन घेरा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में सोमवार को शुरू हुए दो दिवसीय सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कोरोना को लेकर केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने फिर से कोरोना फैलने और उसके बाद की स्थिति के लिए आप सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

केजरीवाल सरकार नहीं रख पा रहें विदेश से आने वालों पर नजर Delhi Assembly Session

दिल्ली विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान बिधूड़ी ने राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने खुद माना है कि विदेश से आने वाले लोगों के घर जाने के पांच-सात दिन बाद दोबारा जांच करने पर उनमें ओमिक्रोन की पुष्टि हो रही है। इससे ओमिक्रोन के कम्युनिटी स्प्रैड की अधिक संभावना है।

क्या इसका मतलब यह नहीं है कि दिल्ली सरकार ने विदेश से आने वालों पर नजर नहीं रखी गई? उसी का नतीजा है कि कोरोना अब फिर से फैल रहा है? उन्होंने पूछा कि दिल्ली के बाजारों में बेतहाशा भीड़ लगती रही। शादियों में बेशुमार लोग आते रहे। आखिर दिल्ली सरकार की मशीनरी क्या कर रही थी?

डेल्टा पर केजरीवाल ने कहा था नहीं है खरतनाक Delhi Assembly Session

उन्होंने कहा कि सरकार को यह जवाब देना होगा कि मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि कोरोना बहुत माइल्ड है। दूसरी लहर के दौरान भी मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री यह नहीं कह रहे थे कि डेल्टा तेजी से फैलता है लेकिन यह खतरनाक नहीं है, जबकि तब भी प्रलय जैसी स्थिति पैदा हुई।

उन्होंने यह भी पूछा कि दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट के तहत राजधानी में मेट्रो और बसों में यात्रा करने के लिए 50 फीसदी कैपेसिटी की ही अनुमति दी है, लेकिन हम जानना चाहते हैं कि जनता अपने कामकाज पर कैसे पहुंचे? मेट्रो स्टेशनों पर लंबी लाइनें लग रही हैं जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ढांचा इसलिए पूरी तरह चरमरा गया है कि आप सरकार ने एक भी बस नहीं खरीदी जबकि 11 हजार बसों की खरीद का वादा किया था।

Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना

Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR