Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeBusinessBig Fall In Stock Market : निवेशक अपनाएं ये स्ट्रेटजी

Big Fall In Stock Market : निवेशक अपनाएं ये स्ट्रेटजी

- Advertisement -

Big Fall In Stock Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

यूक्रेन में रूसी हमले से दुनियाभर के शेयर बाजारों में अफरा तफरी मच गई है। एश्यिा से लेकर यूरोप और यहां तक कि अमेरिका के बाजार में भारी गिरावट चल रही है। ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। सोने चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ रही है। निवेशकों के मन में डर सता रहा है। लेकिन इसी बीच बाजार विशेषज्ञों ने निवेशकों को अच्छे शेयरों की खरीदारी की सलाह दी है। निवेशकों को अच्छे, मजबूत फंडामेंटल और क्वालिटी शेयरों में निवेश करना चाहिए।

निवेश करने के लिए बेहतर अवसर

दरअसल, साल 2021 में बाजार के मजबूत प्रदर्शन के बाद शेयर बाजार में यह बड़ा और मीनिंगफुल करेक्शन देखने को मिल रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह जियोपॉलिटिकल टेंशन है। इनफ्लेशन और ब्याज दरों की बढ़ने की आशंका से भी बाजार पर दबाव है।

क्रूड की कीमतों में लगातार तेजी से महंगाई बढ़ रही है। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक येस सिक्योरिटीज के प्रमुख अमर अंबानी अगले 3 साल तक भारतीय इक्विटी को लेकर बुलिश हैं। अंबानी का कहना है कि ऐतिहासिक तौर पर ऐसी लड़ाईयां शेयर मार्केट में निवेश शुरू करने के लिए बेहतरीन अवसर होते हैं। अगले सात कमजोर कारोबारी दिन लंबे समय तक निवेश करने के लिए बेहतर अवसर देंगे और निवेशकों को अच्छे शेयरों की तलाश कर उनमें निवेश करना चाहिए।

Also Read : बम यूक्रेन में गिरे, तबाही शेयर बाजार में मची, सेंसेक्स रिकार्ड 2702 अंक टूटा

Also Read : Russia Ukraine Conflict यूक्रेन की राजधानी में मिसाइल हमले के बाद ‘मार्शल’ लॉ का एलान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR