Bikaner Express Train Accident
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मंगलवार देर रात लगभग दो बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हुई Bikaner Express जलपाईगुड़ी और मैनागुड़ी के बीच डिरेल हो गई। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जलपाईगुड़ी जिले में मयनागुड़ी के दोमहनी इलाके में कल शाम करीब छह बजे ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई थीं, जिनमें चार बुरी तरह डैमेज हो गई हैं।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन में राजस्थान के 872 लोग सवार थे। NWR पीआरओ शशिकिरण के मुताबिक 308 यात्री बीकानेर से और 564 जयपुर से चढ़े थे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज पश्चिम बंगाल में उस जगह पहुंचे जहां कल बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेसदुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वहीं केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉन बारला ने बताया कि हादसे में 36 घायल हैं और सभी अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है।
शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं : PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पीएम ने यह भी कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उन्होंने बात की और ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया।
बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना : अश्विनी वैष्णव
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और वह स्थिति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार अवगत करवा रहे हैं। अश्विनी ने कहा, मैं इसलिए मौके पर आया हंू ताकि हादसे की मुख्य वजह का पता चल सके।
राहत एवं बचाव कार्य में जुटे NDRF और BSF
एनडीआरएफ के साथ ही बीएसएफ भी क्षतिग्रस्त हुई बोगियों में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए देर रात तक जुटे रहे। देर रात तक लगभग ढाई बजे तक रेक्स्यू आपरेशन चलाया गया। उत्तर बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) डीपी सिंह ने कहा कि कुछ यात्री देर रात तक दो डिब्बों के अंदर फंसे हुए थे। हालांकि, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। (Bikaner Express Derailment Update)
रेलवे ने हताहतों के लिए किया आर्थिक मदद का ऐलान
रेलवे ने बीकानेर एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख व जिन्हें हल्की चोटें आई हैं उन्हें 25,000-25000 रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने रेल हादसे पर गहरा शोक जताया है। कोविदं ने Tweet कर कहा कि बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बेहद दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं प्रभावित पैसेंजर व उनके परिवार वालों के साथ हैं। नायडु के हवाले से उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, मेरी संवदेना प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना करता है।
Also Read : AGS Transact Technologies बनेगी 2022 का पहला आईपीओ लाने वाली कंपनी
Read More : BPCL को खरीदने की तैयारी में Vedanta Group