Bitcoin
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने आज मौखिक टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार से कहा है कि वे स्पष्ट करें, भारत में बिटकॉइन (Bitcoin) अवैध है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी 20,000 करोड़ रुपए के बिटकॉइन के जरिए करोड़ों के घोटाला मामले में की है। दरअसल, 2018 में हुए बिटकॉइन फ्रॉड मामले के आरोपियों को जांच में सहयोग करने का निर्देश देते हुए कोर्ट ने यह सवाल पूछा है। इस मामले में अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी।
केंद्र के लिए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि बिटकॉइन की वैधता पर यहां सवाल नहीं है। ये एक बहुत बड़ा घोटाला है।बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 फरवरी 2022 को पेश किए गए आम बजट में बिटक्वाइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी टैक्स लगाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के क्रिप्टो असेट के ट्रांजैक्शन पर एक फीसदी टीडीएस लगाने का एलान किया गया था।
Also Read : Share Market में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1300 अंक उछला
Also Read: Share Market में T+1 Settlement System आज से होगा लागू