BJP Delegation Met CM Khattar
इंडिया न्यूज, हरियाणा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को दिल्ली की पानी की समस्या को लेकर प्रदेश भाजपा एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है। इस दौरान राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर सीएम खट्टर को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने राज्य के सीएम से अनुरोध किया है कि वह हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली की पानी की समस्या का निदान करे,ताकि इस भीषण गर्मी से जनता को राहत प्रदान हो।
केजरीवाल ने जलबोर्ड का किया सत्यानाश
हरियाणा सीएम से मुलाकात कर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के सीएम ने हमारी अनुरोध पर पानी देने के लिए हामी भरी है। दिल्ली सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जमीनी स्तर पर काम नहीं करते हैं क्योंकि पहले तो जलबोर्ड का सत्यानाश कर दिया और अभी भी अगर पानी की 30 फीसदी लीकेज को बचा लेते तो आज दिल्ली को पानी किसी दूसरे राज्य से मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। हरियाणा से जो पानी आता है वह करार के मुताबिक पर्याप्त है।
हरियाणा सरकार को दिया धन्यवाद
आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को जो ज्ञापन सौंपी गया है, उसमें हैदरपुर और बवाना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को मिलाकर साल 2015 में 84000 एमजीडी, 2016 में 88000 एमजीडी, 2017 में 88500 एमजीडी, 2018 में 88000 एमजीडी, 2019 में 89500 एमजीडी, 2020 में 92000 एमजीडी, 2021 में 92500 एमजीडी और 2022 में अब तक 85500 एमजीडी पानी देने के लिए हरियाणा सरकार को धन्यवाद दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में यह लोग शामिल
दिल्ली भाजपा प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता बृजेश राय, पूर्वांचल मोर्चा के महामंत्री संतोष ओझा शामिल थे।
इसको भी पढ़ें: