इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर जारी हुई सूची में 34 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया गया है। इसके अलावा सूबे में उम्मीदवारों की सूची में डॉक्टर, वकील, खिलाड़ी, किसान, युवा, महिलाएं और पूर्व IAS को भी जगह दी गई है।
भाजपा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। #PunjabElection2022 pic.twitter.com/09K8So4Nm1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2022
ध्यान में रखा गया जातीय समीकरण (Assembly Election)
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पहली सूची में 12 किसानों को उम्मीदवारों के साथ पार्टी ने 13 सिखों व 8 एससी उम्मीदवारों की जगह दी है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ भी मौजूद रहे।
इस चुनाव में आने वाला है हैरान करने वाला नतीजा (Assembly Election)
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने प्रेस वार्ता के दौरान पंजाब सरकार और उसके मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर हमला बोला। पुरी ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में की गई चूक एक बड़ी लापरवाही थी। उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब चुनाव में हैरान कर देने वाले नतीजे आने वाले हैं. मोदी सरकार के काम के दम पर कहा गया है कि आगामी चुनाव में बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस मिलकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
शहीदों की एक ही राष्ट्रीय ज्योति चाहिए जलनी
अमर जवान ज्योति की लौ को राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल में वियल होने से इस पर हो रही राजनीति पर प्रेस वार्ता के समाप्त होने के बाद बाहर मीडया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि अंग्रेजों के समय हमारे लोगों ने जो बलिदान दिया था इंडिया गेट उनको सम्मान देने के लिए है। 1971 युद्ध में अमर जवान ज्योति बनी। आप क्यों खुश है कि अमर जवान ज्योति अंग्रेजों की बिल्डिंग के नीचे हैं। वह इसलिए नीचे है क्योंकि हमने वॉर मेमोरियल नहीं बनाया था । अब जब मोदी सरकार ने वॉर मेमोरियल बनवा दिया है तो यह तर्कसंगत है कि प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध और 1947 के बाद जिन सैनिकों ने बलिदान दिया है उन सभी के लिए एक ही राष्ट्रीय ज्योति जलनी चाहिए
Also Read : AGS Transact Technologies IPO को मिला निवेशकों का अच्छा रिस्पांस, जानिए अभी तक कितना हुआ सब्सक्राइब