Blast In Ludhiana
इंडिया न्यूज, लुधियाना:
पंजाब के लुधियाना में आज कोर्ट परिसर में एक विस्फोट हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। यह धमाका दोपहर करीब 12:22 बजे बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के एक बाथरूम में हुआ है।
धमाका इतना जोरदार था कि इससे बाथरूम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास के कमरों के शीशे टूट गए। जिस समय विस्फोट हुआ उस समय जिला अदालत काम कर रही थी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। जिला न्यायालय लुधियाना शहर के मध्य में जिला आयुक्त कार्यालय के पास स्थित है।
कोर्ट परिसर में भगदड़ मची
कोर्ट परिसर में धमाके की आवाज सुनते ही सब लोग दहल गए। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस जांच में जुटी है और बम धमाके के पीछे किन लोगों का हाथ है पता लगाने का प्रयास कर रही है।
CCTV खंगाल रही पुलिस
धमाका होने से कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस भी धमाका करने वालों का पता लगाने के लिए कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है और सबूतों को जमा कर रही है।
Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज