Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessबीएमडब्ल्यू ने पेश की आई 4 इलेक्ट्रिक कार, 5जी ई-ड्राइव टेक्नोलॉजी से...

बीएमडब्ल्यू ने पेश की आई 4 इलेक्ट्रिक कार, 5जी ई-ड्राइव टेक्नोलॉजी से लैस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली, Electric Car: जर्मन की प्रीमियम और लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने गुरुवार को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक (BMW i4) को उतार दिया है। कंपनी ने इस एक्सशोरूम कीमत 69.90 लाख रुपए रखी है। कंपनी यह सेडान का एक बार पूरी चार्ज होने पर 590 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने करीब तीन महीने अंतराल में भारत में तीसरी ई-कार को लॉन्च किया है।

जुलाई में मिलेगी डिलीवरी

बीएमडब्ल्यू की यह पहली मिड सेडान कार है, जोकि पूरी तरफ इलेक्ट्रिक है। कंपनी आई4 इलेक्ट्रिक की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर इसकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी इस सरकार की डिलिवरी इस साल की जुलाई माह से शुरु करने जा रही है।

इंजन है दामदार

अगर बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार पावरट्रेन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 340ps का इंजन लगाया है,जो 430nm का पीक टॉर्क जेनरेट के साथ 190 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार प्रदान करता है।

फीचर्स के साथ कलर्स ऑप्शन्स

कंपनी  ने अपनी नई ई-कार आई4 में डैशबोर्ड पर नेविगेशन, 14.9 इंच कंट्रोल डिस्प्ले, स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3 इंच डिजिटल इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले लगाया है। इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों इस कार में तीन रंग पेश किये हैं,जोकि Mineral White Metallic, Skyscraper Grey Metallic, and Black हैं। ग्राहक अपने पसंदीदा रंगों के साथ इसको खरीद सकता है। कंपनी यह 5वीं जेनरेशन बीएमडब्ल्यू ई-ड्राइव टेक्नोलॉजी से लैस है।

लगी है 80.7 किलोवाट बैटरी

जैसा की पहले बता चुका हैं कि एक बार फुल चर्जा करने पर आई4 सेडान कार 590 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इस कार की बैटरी 80.7 किलोवाट है और यह पैक लैस है। इसमें 205kw DC फास्ट चार्जर मिलेगा। इसकी चार्जिंग में खास बात यह है कि महज 31 मिनट में इसकी बैटरी 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं, 11kw wall box AC के जरिए इस कार को 8 घंटों में 0 से लेकर फुल चार्ज कर सकते हैं।

इसको भी पढ़ें:

इंफोसिस ने सलिल पारेख के वेतन में की भारी वृद्धि, 43 फीसदी का किया इंक्रीमेट,और भी सुविधाएं शामिल

ये पढ़ें: डॉ. ऐश्वर्या पंडित की लिखी पुस्तक क्लेमिंग सिटीजनशिप एंड नेशन का लोकार्पण

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR