Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeKaam ki BaatBNPL Card: यदि आप भी करते है ऑनलाइन शॉपिंग तो जान ले...

BNPL Card: यदि आप भी करते है ऑनलाइन शॉपिंग तो जान ले BNPL कार्ड के बारे में

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

BNPL Card: ऑनलाइन शॉपिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे क्रेडिट कार्ड का यूज़ सबसे ज्यादा किया जाता था। परन्तु आने वाले समय में लोगो को जैसे-जैसे ‘बाय नाउ पे लेटर’ (BNPL) का पता चलता जा रहा है लोग क्रेडिट कार्ड की जगह BNPL को दे रहे है। अगर अमेज़न, फ्लिकार्ट, स्नेप डील, मिंत्रा जैसी ई-कॉमर्स से शॉपिंग करते हैं तो आपने पेमेंट के समय बाय नाउ पे लेटर का ऑप्शन जरूर देखा होगा। क्या आपको पता है यह ऑप्शन क्या है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? क्या अपने कभी इस बारे में जानने की कोशिश की हैं। यदि नहीं, तो चलिए जानते है BNPL के बारे में

BNPL Card क्या हैं

आपको बता दें कि ‘बाय नाउ पे लेटर'(BNPL) कार्ड प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स की तरह काम करता हैं, इसकी भी एक लिमिट होती है और ग्राहकों को अपनी जेब से भुगतान किए बिना शॉपिंग करने में मदद करते हैं। इस कार्ड की आसान शर्तों और इंस्टेंट एक्सेस के कारण इसकी की मांग बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे व्यक्ति जिनके पास औपचारिक क्रेडिट की पहुंच नहीं है, तो ये एक ऐसा सोर्स है जो उन्हें कठिन समय के दौरान मदद करता है।BNPL Card

बीएनपीएल कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर

देखा जाये तो यह दोनों कार्ड मूल रूप से समान हैं, दोनों ही ग्राहकों को सुविधा के अनुसार भुगतान करने में मदद करते हैं। लेकिन जितने दोनों समान लगते है उतने अलग भी है बीएनपीएल कार्ड का क्रेडिट स्कोर प्रभावित नहीं होता क्योकि BNPL क्रेडिट चेक बहुत ज्यादा शामिल नहीं है यदि इस कार्ड का भुगतान समय पर नहीं कर पाते तो आपको भारी फाइन चुकाना पड़ सकता है और क्रेडिट प्राप्त करने की भविष्य की संभावना कम हो सकती है। दूसरी ओर, क्रेडिट कार्ड आपका सिबिल स्कोर अच्छा या खराब कर सकते हैं। भारत में बीएनपीएल की पूछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक ही सीमित है।BNPL Card

BNPL कैसे करता है काम

  • बीएनपीएल से जुड़े खुदरा विक्रेता से खरीदारी करें।
  • ‘बाय नाउ-पे लेटर’ का विकल्प चुनें।
  • कुल खरीद राशि का एक छोटा सा डाउन पेमेंट करें।
  • शेष राशि ब्याज मुक्त EMI के तौर पर खाते से काटी जाएगी।
  • ईएमआई का पैसा बैंक ट्रांसफर, चेक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या सीधा बैंक खाते से चुका सकते हैं।

किसे लेना चाहिए BNPL कार्ड

लॉकडाउन के कारण ई-कॉमर्स सेवाओं की बढ़ती मांग और ग्राहक बड़े खर्चों को छोटी ब्याज-मुक्त ईएमआई में देना पसंद करते हैं। इसे देखते हुए BNPL कई लोगों के लिए एक पसंदीदा साधन बन गया है। आप बीएनपीएल से आसानी से लोन ले सकते हैं, लेकिन समय पर भुगतान करने में नाकामी आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए, अन्य कर्जों की तरह आपको यह तय कर लेने की आवश्यकता है कि क्रेडिट स्कोर सही बनाए रखने के लिए समय पर लोन का रीपेमेंट किया जाए। अगर आपकी आदत ऐसी नहीं है तो बीएनपीएल से बचना चाहिए।

BNPL Card

Also read:- Oppo Reno 7 5G New Year Edition हुआ लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR