Wednesday, October 23, 2024
Wednesday, October 23, 2024
HomeBusinessबैंक ऑफ बड़ौदा ने बढाई एफडी की ब्याज दरें, जानिए अब कितना...

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढाई एफडी की ब्याज दरें, जानिए अब कितना मिलेगा एफडी पर ब्याज

- Advertisement -

BOB Hikes FD Interest Rates

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में इजाफा किया जाने के बाद से देश अधिकांश बैंकों ने कर्ज ब्याज दरों के अलावा एफडी ब्याज दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है। एफडी की बढ़ी हुई नई दरें 28 जुलाई, 2022 यानी गुरुवार से लागू हो गई हैं।

आम जनता और वरिष्ठ नागारिकों को मिलेगी इतना ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक आम जनता के लिए 3.00 फीसदी से 5.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 फीसदी से 6.50 फीसदी तक ब्याज दर प्रदान करेगी। 2 करोड़ रुपये से कम 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक अब 3.00 फीसदी का ब्याज देगी। इससे पहले यह 2.80 फीसदी थी। 46 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.00 फीसदी का ब्याज मिलेग।

इसके अलावा 181 दिनों से 270 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब बैंक 4.65 फीसदी का ब्याज देगी,जोकि इससे पहले यह 4.30 फीसदी था। 271 दिनों और उससे अधिक और 1 साल से कम अवधि में मैच्योर पर  4.65 फीसदी की दर से ब्याज मिलेग।

1 से लेकर 10 साल तक एफडी पर मिलेगा इतने फीसदी ब्याज

अगर एक साल वाली मैच्योर एफडी की ब्याज दर की बात करें तो बैंक अब इस पर 5.30 फीसदी की ब्याज देगी। इससे पहले यह 5 फीसदी थी। 1 साल से ज्यादा से लेकर 2 साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.45 फीसदी, 2 साल से ज्यादा  और तीन साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.50 फीसदी और 3 साल से ज्यादा से लेकर 10 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.50 फीसदी मिलेगा।

एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक

बता दें कि इससे पहले एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, आईडीबीआई बैंक भी अपनी एफडी ब्याज दरों में इजाफा कर चुकी हैं।

इसको भी पढ़ें:

बाजार आई जबरदस्त उछला, सेंसेक्स 1041 अंक चढ़ा, निफ्टी 288 अंकों की उछाल पर बंद, बजाज ट्विंस टॉप गेनर्स

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR