Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeBusinessBook Uber Ride Via WhatsApp वॉट्सऐप से भी बुक करें अपनी राइड,...

Book Uber Ride Via WhatsApp वॉट्सऐप से भी बुक करें अपनी राइड, कंपनी ने इसके साथ शुरू की सर्विस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Book Uber Ride Via WhatsApp अगर आपके फोन में उबर एप पड़ा है और आप उबर यूजर्स हैं तो यह एप हटा भी सकें या फिर चाहे रख भी सकते हैं। फिलहाल, अब से उबर यूजर्स को शायद ही कंपनी के एप की जरूरत पड़ें, क्योंकि उबर ने अपने यूजर्स की राइड को और आसन बनाने के लिए वॉट्सऐप के साथ एक टाई-अप किया है। अब उबर यूजर्स वॉट्सऐप से भी अपनी राइड बुक करा सकते हैं। वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई सारे बदलवा किये हैं, जिसकी वजह से अब यहां पर उबर राइड भी उपलब्ध हो रही है।

बुंकिग की शुरूआत लखनऊ से Book Uber Ride Via WhatsApp

कंपनी ने बताया है कि वॉट्सऐप के जरिये उबर राइड बुक करने की शूरूआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखऊन से की जा रही है। बाद इसे अन्य शहरों के लिए जोड़ा जाएगा। इस पार्टनरशिप में Uber’s मोबिलिटी सर्विस को WhatsApp Chatbot पर मैसेज भेजने का एक्सेस मिल गया है। अब उबर से राइड को बुक करना WhatsApp पर मैसेज भेजने जितना आसान हो गया है’

सभी भारतीयों के लिए ट्रैवल को आसान बनाना है Book Uber Ride Via WhatsApp

सर्विस को शुरू करने पर उबर में बिजनेस डेवलपमेंट के सीनियर डायरेक्टर नंदिनी माहेश्वरी का कहना है कि, ‘वो सभी भारतीयों के लिए उबर (Uber) से ट्रैवल करना आसान करना चाहते हैं, इसलिए हम यूजर्स को वॉट्सऐप से टैक्सी बुक करने की सुविधा दे रहे हैं। उबर ने कहा कि, वॉट्सऐप के जरिए राइड की बुकिंग सिर्फ इंग्लिश भाषा में होगी। जल्द ही अन्य दूसरी भारतीय भाषाओं में भी लाया जाएगा।

वॉट्सऐप से ऐसे बुक करें राइड Book Uber Ride Via WhatsApp

आप उबर के बिजनेस अकाउंट नंबर को मैसेज कर सकते हैं।

इसके बाद एक QR कोड स्कैन कर सकते हैं।

उबर वॉट्सऐप चैट खोलने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Read More : IPO of 10 Companies this Month दिसंबर में आईपीओ लाएंगी 10 कंपनियां

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR