Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeCryptocurrencyCryptocurrency में आया इतना उछाल, जानिए कौन सी करेंसी रही सबसे ऊपर

Cryptocurrency में आया इतना उछाल, जानिए कौन सी करेंसी रही सबसे ऊपर

- Advertisement -

Boom in Cryptocurrency

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यूक्रेन पर रूस द्वारा हमले हुए के दौरान जहां दुनियाभर के शेयर बाजार और क्रिप्टोकरंसी में भारी गिरावट आई थी, इसके उल्ट आज हमले के दूसरे दिन शेयर बाजार में भी अच्छी तेजी है और ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में भी भारी उछाल आया है। पिछले 24 घंटों के दौरान ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.45 बढ़कर 1.72 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है जबकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम समान अवधि के दौरान करीब 4,34,773.31 फीसदी के उछाल के साथ 152.06 अरब डॉलर हो गया है।

बिटकॉइन 3.72 फीसदी की तेजी के साथ 30,27,948 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, वहीं Ethereum 1.54 फीसदी के उछाल के साथ 2,06,644.1 रुपये पर है। Cardano 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 67.89 रुपये पर आ गया है। Avalanche की कीमतें 2.96 फीसदी की तेजी के साथ 6,040 रुपये पर मौजूद हैं।

Polkadot की कीमतें पिछले 24 घंटों के दौरान 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 1,272.1 रुपये पर पहुंच गई हैं। हालांकि Litecoin 24 घंटों में 2.36 फीसदी नीचे गिरकर 8,201.52 रुपये पर आ गया है और Tether 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 78.63 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं मीमकॉइन SHIB में 2.7 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

24 घंटे में इतना बढ़ा वॉल्यूम

जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस में कुल वॉल्यूम 22.34 अरब डॉलर पर रहा है, जो 24 घंटों की क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम का करीब 14.69 फीसदी है। इसके अलावा स्टेबलकॉइन्स में कुल वॉल्यूम 129.63 अरब डॉलर पर रहा है, जो इसी का करीब 85.25 फीसदी है। बिटकॉइन की बाजार में मौजूदगी 0.68 फीसदी बढ़कर 42.44 फीसदी पर पहुंच गई है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी आज 38,550.47 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें लगातार गिर रही थी। वहीं जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से निवेशकों में चिंता बढ़ गई थी। लेकिन आज एक बार फिर से क्रिप्टोकरंसी की कीमतें बढ़ रही हैं।

Also Read : Share Market में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1300 अंक उछला

Also Read : Share Market में T+1 Settlement System आज से होगा लागू

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR