Booster Dose
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में आज से कोरोना वायरस पर एक और प्रहार करते हुए प्रिकॉशन यानि कि बूस्टर डोज की शुरूआत हो चुकी है। ये बूस्टर डोज सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स, प्रमुख कर्मचारी और 60 साल से ऊपर वालों को लगाई जाएगी। बूस्टर डोज के लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, वे सीधे अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं या फिर वैक्सीनेशन सेंटर जा सकते हैं। लेकिन इस बूस्टर डोज को लेकर आपके मन में बहुत से सवाल होंगे, जैसे- कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी? रेजिस्ट्रेशन फिर करवाना होगा या नहीं? कितने टाइम बाद ले सकते हैं बूस्टर डोज? आइए जानते है इन सभी सवालों के बारे में
कौन सी Booster Dose लगेगी?
जो भी व्यक्ति Booster Dose लगवाने के लिए जा रहें हैं, उन्हें वहीं वैक्सीन दी जाएगी जो उन्हें पहली दो डोज़ उन्हें मिल चुकी है। मतलब अगर आपको कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं तो आपको बूस्टर डोज भी कोविशील्ड ही लगेगी।
कब लगवा सकते है Booster Dose
कोरोना वैक्सीन की दूसरा डोज लगवाने की तारीख से नौ महीने बाद ही बूस्टर डोज को लिया जा सकता है। जब व्यक्ति प्रिकॉशन डोज के लिए योग्य होगा तब उसे टेक्स्ट मैसेज भेजकर सूचित करेगा कि उसको तीसरा डोज लगवाने का समय हो गया है।
फ्री में लगेगी प्रिकॉशन डोज
सरकारी वैक्सीन केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज मुफ्त में लगाई जाएगी। हालांकि, प्राइवेट हॉस्पिटल में इस पर आपको पैसे देना पड़ेगा । वहीं इस पर सरकार का कहना है कि सभी नागरिक मुफ्त कोरोना वैक्सीन के हकदार हैं, भले ही उनकी इनकम कितनी भी हो। (Booster Dose)
ऐसे बुक करें प्रिकॉशन डोज How to Book Precautionary Dose
- सबसे पहले आपको कोविन वेबसाइट पर जाना होगा।
- कोविन डैशबोर्ड पर वैक्सीनेशन सर्विस में जाकर बुक वैक्सीनेशन स्लॉट पर क्लिक करें।
- अपना पहले से दर्ज मोबाइल नंबर लिखें, आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी मिलेगा।
- ओटीपी डालने के बाद अपने एरिया का पिन कोड डालें, जिससे आपके आस-पास के वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।
- इसके बाद तारीख, टाइम के साथ अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें।
- वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट की जानकारी देनी होगी, इसके बाद अपना वैक्सीनेशन करवाएं।
Also Read : Share Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा
Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट