Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessवित्तीय खर्च की मदद से बढ़ेता रहेगा भारत का आर्थिक विकास: सीतारमण

वित्तीय खर्च की मदद से बढ़ेता रहेगा भारत का आर्थिक विकास: सीतारमण

- Advertisement -

BRICS Meeting On Nirmala Sitharaman

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को एफएमसीबीजी की बैठक में भाग लेते हुए भारत के विकास के नजरिए पर कहा कि देश का आर्थिक विकास वित्तीय खर्च की मदद से आगे बढ़ेता रहेगा। साथ ही निवेश को भी बढ़ावा देने में मदद मिलेती रहेगी।

यह था बैठक का एजेंडा

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण मंगलवार को चीन की अध्यक्षता में दूसरी ब्रिक्स वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक में हिस्सा लिया है। सीतारमण ने हिस्सा वर्जुअल रूप में लिया। इस बैठक का एजेंडा 2022 के लिए ब्रिक्स वित्तीय सहयोग के परिणामों का था। इसमें ब्रिक्स के संयुक्त वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के बयान, बुनियादी ढांचे में निवेश, न्यू डेवलपमेंट बैंक और ब्रिक्स थिंक टैंक नेटवर्क फॉर फाइनेंस पर चर्चा शामिल थी। बैठक को वर्जुअल तरीके से

ब्रिक्स को लेकर सीतारमण ने कही यह बातें

संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि कि ब्रिक्स को एक सतत और समावेशी विकास पथ के पुनर्निर्माण के लिए संवादों में शामिल होने और अनुभवों, चिंताओं और विचारों के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए एक मंच के रूप में काम करना जारी रखना चाहिए।

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय में किया इजाफा

उन्होंने कहा कि भारत के आर्थिक विकास को वित्तीय खर्च के साथ निवेश को बढ़ावा देने से मदद मिलती रहेगी। सूक्ष्म स्तर पर सभी समावेशी कल्याण के साथ विकास के विचार के आधार पर अर्थव्यवस्था को गति मिलना जारी रहेगा। केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय को 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपये या सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.9 प्रतिशत कर सार्वजनिक निवेश को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

इस बैठक में ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों ने बुनियादी ढांचे में निवेश, न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी), ब्रिक्स आकस्मिक रिजर्व व्यवस्था (सीआरए) इत्यादि जैसे अन्य ब्रिक्स वित्त मुद्दों पर भी विशेष चर्चा की गई।

इसको भी पढ़ें:

आज बाजार में टूटे सोना चांदी के भाव, 24 कैरेट सोना 50 हजार पार

ये पढ़ें: ई-कॉमर्स पोर्टल या वेबसाइट की फर्जी रिव्यू वालों हो सावधान, सरकार ला रही नियम, होगी खोजबीन

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR