इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Royal Enfield: अगर आप अपने घर में रॉयल एनफील्ड की कोई भी मोटरसाइकिल को लाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपको लोन भी ईजी के साथ मिल जाए तो अब से यह टेंशन छोड़ दीजिए। आपको यह टेंशन अब एक कंपनी ने ले लिया है। भारत में प्रमुख एवं अग्रणी टू-व्हीलर फाइनेंस कंपनियों में से एक एल एंड टी फाइनेंस रॉयल एनफील्ड ग्राहकों के लिए एक आकर्षण सुविधा लेकर आई है और यह सुविधा है वेलकम 2022।
क्या है वेलकम 2022? Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड के ग्राहकों के लिए एलएंडटी ने गुरुवार से वेलकम 2022“ लोन की शुरुआत की है। इस लोन के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को खरीद सकता है। वेलकम 2022“ लोन के तहत व्यक्ति को 3 मिनट के अंदर 7.99 फीसदी की दर पर एलएंडटी लोन उपलब्ध कराएगी। यह स्कीम 4 साल के पुनर्भुगतान पर व्हीकल की कुल लागत के 90 प्रतिशत तक फाइनेंसिंग की पेशकश करेगी, जो ग्राहकों को एक अतिरिक्त लाभ प्रदान करेगी।
इस साझेदारी खुश Royal Enfield
इस घोषणा के ऐलान पर रॉयल एनफील्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बी गोविंदराजन ने कहा कि हमें एलएंडटी फाइनेंस के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है, ताकि हम ऐसे वित्तीय समाधान प्रदान कर सकें, जो लचीले (फ्लेक्सिबल), आसान हों और हमारे विभिन्न ग्राहक वर्गों की जरूरतों को पूरा करते हों।
यह मॉडल उतारे हैं बाजार में Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड सबसे पुराना मोटरसाइकिल ब्रांड रहा है। कंपनी अपने उत्पादन पर लगातार काम कर रही है। भारत में रॉयल एनफील्ड की प्रीमियम लाइन-अप में ऑल न्यू क्लासिक 350, मीटीओर 350 क्रूजर, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ट्विन्स, हिमालयन एडवेंचर टूरर और आइकोनिक बुलेट 350 शामिल हैं।
Also Read : Share Market में उठापटक जारी, सेंसेक्स 30 अंक नीचे