Monday, September 16, 2024
Monday, September 16, 2024
HomeShare marketटॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में आई तगड़ी...

टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में आई तगड़ी गिरावट, रिलायंस को सबसे अधिक घाटा

- Advertisement -

BSE Market Cap

इंडिया न्यूज, मुंबई: बीते सप्ताह पहले दो कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद लगातार तीन कारोबारी सत्र में आई गिरावट ने शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में तगड़ी सेंध मारी। बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 134139 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को 276.64 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ, जो पिछले सप्ताह  279.68 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक नुकसान रिलायंस को उठाना पड़ा है।

 रिलायंस का मार्केट कैप 40558 करोड़ कम हुआ

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 40,558.31 करोड़ रुपए घटकर 16,50,307.10 करोड़ रुपए पर आ गया है। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 25,544.89 करोड़ रुपए घटकर 8,05,694.57 करोड़ रुपए रह है। अडाणी ट्रांसमिशन का मार्केट कैप 24,630.08 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 4,31,662.20 करोड़ रुपए बचा है। आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप 18,147.49 करोड़ रुपए टूटकर 6,14,962.99 करोड़ रुपए पर आ गया है। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,950.94 करोड़ रुपए घटकर 4,91,255.25 करोड़ रुपए रह गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार हैसियत 9,458.65 करोड़ रुपए घटकर 10,91,421.84 करोड़ रुपए रह गई,जबकि इन्फोसिस के मार्केट कैप में 5,848.78 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 5,74,463.54 करोड़ रुपए बचा है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 35 हजार करोड़ उछला

वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में जहां बीएसई टॉप-10 कंपनियों में से अगर 7 में गिरावट आई है तो 3 कंपनियों के बाजार पूजीकरण में इजाफा हुआ है। इस इजाफे में हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 35,467.08 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 6,29,525.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 20,381.61 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,29,198.61 करोड़ रुपए हो गई है,जबकि बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 13,128.73 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 4,54,477.56 करोड़ रुपए पर आ गया है।

रिलायंस रही पहले स्थान पर

बाजार पूंजीकरण में गिरावट के बाद भी टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, अडाणी ट्रांसमिशन और आईटीसी का स्थान रहा है।

गिरावट पर बंद हुआ बाजार

बता दें कि बीते सप्ताह शेयर बाजार में बिकवाली का दौर दिखा था। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 741 अंक या 1.26 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुआ था।

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR