Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeTop NewsBSNL to Launch 4G All Over in India सितंबर 2022 तक शुरू...

BSNL to Launch 4G All Over in India सितंबर 2022 तक शुरू होगी बीएसएनएल की 4जी सर्विस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज :

BSNL to Launch 4G All Over in India : टेलीकॉम क्रांति आने के कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने भारत में एंट्री करी थी जिनमें से एक है बीएसएनएल, जो इस रेस में सबसे आगे शामिल थी।

शुरूआती दौर में एक बीएसएनएल ही ऐसी कंपनी थी जिसका सब्सक्रिप्शन ज्यादातर लोगों के पास था लेकिन फिर कुछ दिन बाद और कंपनियां भी इस रेस में शामिल हो गईं।

अब फिर से बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल देश में जल्द ही अपनी 4जी सर्विस को शुरू कर सकती है।

BSNL 2

इसके लिए कंपनी ने सितंबर 2022 तक का समय दिया है। बीएसएनएल की रेवेन्यू में 4जी सर्विस शुरू करने से पहले वर्ष में ही लगभग 900 करोड़ रुपये की वृद्धि का अनुमान है।

आपको बता दें कि सरकार के पास भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलिफोन नगर लिमिटेड (एमटीएनएल) के विनिवेश को लेकर कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

सरकारी आडिट के फाइनेंशियल स्टेटमेंट के अनुसार, 30 सितंबर, 2021 तक बीएसएनएल और एमटीएनएल की संपत्ति क्रमश: 1,33,952 करोड़ रुपये 3,556 करोड़ रुपये है।

BSNL 3

संपत्ति का मूल्य ऐतिहासिक लागत के आधार पर निकाला गया है। मार्च, 2021 तक बीएसएनएल और एमटीएनएल के संबंध में प्रॉपर्टी, प्लांट और उपकरण का शुद्ध ब्लॉक क्रमश: 89,878 करोड़ रुपये और 3,252 करोड़ रुपये है।

30 सितंबर, 2021 तक बीएसएनएल और एमटीएनएल की कुल देनदारी क्रमश: 85,721 करोड़ रुपये और 30,159 करोड़ रुपये है।

BSNL 4

बीएसएनएल ने अपने आने वाले 4जी सर्विस के टेंडर में भाग लेने के लिए इच्छुक भारतीय कंपनियों के लिए प्रूफ आॅफ कॉन्सेप्ट के लिए जनवरी 2021 में एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट को मांगा था।

सरकार ने बजट एलोकेशन में वित्त पोषण के साथ 4जी सर्विस प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन सहित बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनरुद्धार योजना को मंजूरी दी। BSNL to Launch 4G All Over in India

Read More : Omicron Variants ओमिक्रॉन की आहट से दहशत में अर्थव्यवस्था

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR