Saturday, November 16, 2024
Saturday, November 16, 2024
HomeBudgetBudget 2022 : होम लोन पर एडिशनल छूट का दायरा बढ़ा तो...

Budget 2022 : होम लोन पर एडिशनल छूट का दायरा बढ़ा तो मिल सकती है रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट

- Advertisement -

Budget 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। ऐसे में आम जनता से लेकर व्यवसाय जगत तक विभन्न सेक्टरों से जुड़े लोगों की निगाहें बजट पर टिकी होंगी। वहीं बजट से पहले कई कॉरपोरेट्स और इंडस्ट्रीज ने अपनी मांगें भी रखी हैं जिन्हें इस बजट से राहत मिलने की उम्मीद है।

सबसे ज्यादा उम्मीद टैक्सपेयर्स को है क्योंकि पिछले कई सालों से इनकम टैक्स के चरणों में बदलाव नहीं हुआ है। इसी के अंतर्गत शामिल है होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली एडिशनल छूट। रियल एस्टेट से जुड़े संगठनों को उम्मीद है कि होम लोन में सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी को थोड़ा और बढ़ाया जाएं।

इसके अलावा रियल एस्टेट से जुड़े कई संगठनों की मांग है कि यदि ब्याज सब्सिडी, ॠरळ कटौती, रियल एस्टेट को इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का मिलता है तो ऐसे में पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण मंदी की मार झेल रहे इस सेक्टर में तेजी आ सकती है।

दरअसल 2020 में जब से कोरोना वायरस आया है तभी से भारत समेत विश्व के कई सारे देशों में रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भारी मंदी चल रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार बजट 2022 में अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को ब्याज पर मिलने वाली 1.5 लाख रुपए तक की अतिरिक्त छूट को एक साल के लिए बढ़ा सकती है।

होम लोन पर अभी यह है सहूलियत

सरकार ने बजट 2019 में इनकम टैक्स एक्ट में नया सेक्शन 80एएअ जोड़कर होम लोन के ब्याज पेमेंट पर 1.5 लाख रुपए तक की अतिरिक्त कटौती के लिए प्रावधान किया था। अभी अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत पहली बार मकान खरीदने पर सेक्शन 80ए के तहत 45 लाख रुपए तक के मकान पर 1.5 लाख रुपए की होम लोन के ब्याज चुकाने पर अतिरिक्त छूट मिलती है।

अलग-अलग प्रावधानों के तहत लगभग 5 लाख रुपए के भुगतान पर टैक्स छूट मिलती है। होम लोन के ब्याज पर सेक्शन 24इ के तहत सालाना 2 लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स छूट मिलती है।

Also Read : LIC IPO के लिए FDI की पॉलिसी में हो सकते हैं बदलाव

Read More : CES 2022 : 180 डिग्री घूमने वाला प्रोजेक्टर एवं बटने दबाते ही बदलेगा कार का रंग, जानिए पहले दिन और क्या क्या नई टेक्नोलॉजी आई सामने

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR