Budget Live
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वित्त मंत्री सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं। थोड़ी ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेपरलैस बजट पेश करेंगी। इससे पहले बजट की कॉपियां भी संसद भवन पहुंचा दी गई हैं। संसद में बजट पेश करने से पहले केंद्रीय कैबिनेट ने आज पेश होने वाले बजट पर अपनी औपचारिक मुहर लगा दी है। सीतारमण का यह चौथा है और मोदी सरकार का 10वां बजट है। प्रधानमंत्री मोदी समेत कैबिनेट के सभी मंत्री संसद में मौजूद हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि देश अभी कोरोना की लहर से गुजर रहा, समग्र कल्याण ही हमारा मकसद है। यह बजट 25 साल की बुनियाद को तैयार करेगा। निजी निवेश को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है.
इससे पहले सुबह करीब 10.15 बजे बजट को औपचारिक मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि वित्त मंत्री सबकी जरूरतों के मुताबिक बजट पेश करेंगी। इससे किसानों सहित सभी सेक्टर को उम्मीदें रखनी चाहिए।
बजट से पहले आज जहां शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले, वहीं 19 किलो वाले कॉमर्शियल छढॠ सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में अब यह 1907 रुपए का मिलेगा। यह नई कीमत आज से ही लागू हो गई है।
Also Read : Budget 2022 : Interesting Facts related to budget
Also Read : Share Market On Budget Day बजट पर कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, जानिए बजट डे पर कब कब रही तेजी