Budget Session 2022
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है। हमेशा की तरह बजट सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति के भाषण से हुई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले देश के वीरों को नमन करके अपनी बात शुरू की। कोविंद ने कहा कि मैं देश के उन लाखों स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और भारत को उसके अधिकार दिलाए। आजादी के 75 सालों में देश की विकास यात्रा में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों का भी मैं श्रद्धा-पूर्वक स्मरण करता हूं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कोरोना के इस महासंकट में हमने बड़े-बड़े देशों में खाद्यान्न की कमी और भूख की परेशानी देखी है लेकिन मेरी संवेदनशील सरकार ने इस बात का पूरा प्रयास किया कि 100 साल के इस सबसे बड़े संकट में कोई गरीब भूखा न रहे।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हमारी सरकार ने 8000 से अधिक जन-औषधि केंद्रों के माध्यम से कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध कराकर, इलाज पर होने वाले खर्च को कम किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप योग, आयुर्वेद एवं पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। साल 2014 में आयुष उत्पादों का निर्यात 6600 करोड़ रुपए का था जो कि अब बढ़कर 11 हजार करोड़ रुपये हो गया।
महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि सरकार ने समाज को 3 तलाक कानून जैसी कुप्रथा से मुक्त करने की शुरूआत की है। इतना ही नहीं, मुस्लिम महिलाओं पर केवल मेहरम के साथ ही हज यात्रा करने जैसे प्रतिबंधों को भी हटाया गया है।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकताओं में है। बेटे-बेटी को समानता का दर्जा देते हुए मेरी सरकार ने महिलाओं के विवाह के लिए न्यूनतम आयु को 18 वर्ष से बढ़ाकर पुरूषों के समान 21 वर्ष करने का विधेयक भी संसद में प्रस्तुत किया है।
बता दें कि इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आर्थिक सर्वे (economic survey) 2021-22 पेश करेंगी। वह कल बजट पेश करेंगी। यह उनके कार्यकाल का चौथा बजट भाषण होगा। परसों यानी दो फरवरी से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी जो चार दिन चलेगी। प्रधानमंत्री सात फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे।
सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना
संसद के बजट सत्र के इस बार काफी हंगामेदार रहने की संभावना है । गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहले ही पेगासस, किसानों से जुड़े मुद्दे व कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज को लेकर सरकार का घेराव करने की घोषणा की दी है। मुख्य विपक्षी दल महंगाई, बेरोजगारी व अन्य मुद्दों पर भी केंद्र को घेरने का ऐलान किया।
(Parliament Budget Session 2022) जानिए कब तक चलेगा सत्र, कितनी बैठकें होंगी
बजट सत्र आठ अप्रैल को खत्म होगा। इस दौरान 29 बैठकें होंगी। पहले भाग में 10 व दूसरे में 19 बैठकें आयोजित की जाएंगी। पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा। बजट सत्र में 12 फरवरी से 13 मार्च तक का अंतराल होगा। लोकसभा सचिवालय ने यह जानकारी दी है। बजट सत्र में अंतराल के दौरान 12 फरवरी से 13 मार्च के बीच स्थायी समितियां मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों की जांच होगी व उस पर रिपोर्ट बनेगी।
सांसदों से RTPCR टेस्ट कराने का अनुरोध!
सूत्रों के अनुसार सभी सांसदों से RTPCR टेस्ट कराने का अनुरोध किया गया है। उन्हें सत्र शुरू होने से 48 घंटे पहले यह परीक्षण करना होगा। उधर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के एक सवाल के जवाब में अफसरों ने कहा सात दिन के होम क्वारंटाइन के बाद केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किसी तरह के टेस्ट की जरूरत नहीं है।
पहले दो दिन नहीं होगा शून्यकाल
बजट सत्र के पहले दो दिन यानी आज और कल संसद के दोनों सदनों में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होंगे। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू के निर्देश पर राज्यसभा सचिवालय ने राज्यसभा सदस्यों के लिए आचार संहिता जारी की है। वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कल बजट सत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Also Read : आज से शुरू हो रहा बजट सत्र, वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वे
Also Read : FPI Selling विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जनवरी में अब तक निकाले 28,243 करोड़ रुपए
Also Read : बैड बैंक के परिचालन को मंजूरी, होंगे 50 हजार करोड़ रुपए होंगे ट्रांसफर