इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Bumper Cashback on 5 Credit Cards : मौजूदा समय में आनलाइन बैंकिंग और डिजिटलीकरण ने लगभग हर प्रोसेस को बहुत आसान कर दिया है।
कहीं भी जाएं, घूमें, खाएं-पीएं… आपके पास कैश नहीं तो चिंता की बात नहीं क्योंकि अब तो बिल पेमेंट का काम डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए आराम से हो जाता है।
कई क्रेडिट कार्ड्स पर तो आपको कैशबैक का आफर भी दिया जाता है। आनलाइन शापिंग में ज्यादा रुचि रखने वाले क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड से शापिंग करते समय आपको कैशबैक के कई तरह के आफर मिलते हैं। जो लोग आनलाइन शापिंग में ज्यादा रुचि रखते हैं, उनके लिए कैशबैक स्कीम्स फायदेमंद हो सकती हैं।
क्या आप जानते हैं कि 5 ऐसे क्रेडिट कार्ड्स हैं जो बेस्ट कैशबैक स्कीम्स के साथ आते हैं। आइए… हम आपको बताते हैं इनके बारे में…
अमेजन पे ICICI क्रेडिट कार्ड (Bumper Cashback on 5 Credit Cards)
इस क्रेडिट कार्ड में प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है। जो प्राइम मेंबर्स नहीं हैं, उन्हें 3 फीसदी का कैशबैक आफर दिया जाता है।
इस कार्ड के जरिए 100 से ज्यादा अमेजन पार्टनर विक्रेताओं को 2 फीसदी और दूसरे ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का कैशबैक मिलता है।
एक्सिस बैंक Ace क्रेडिट कार्ड (Bumper Cashback on 5 Credit Cards)
एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से गूगल पे रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है। बिग बास्केट और ग्राफर्स पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है।
स्विगी, जोमैटो, ओला पर 4 फीसदी, दूसरे खर्चों पर 2 फीसदी फ्लैट कैशबैक मिलता है। इस कार्ड की सालाना फीस 499 रुपए है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Bumper Cashback on 5 Credit Cards)
इस क्रेडिट कार्ड में फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और 2GUD पर 5 फीसदी, दूसरे विक्रेताओं पर 4 फीसदी और दूसरे कैटेगरीज में 1.5 फीसदी कैशबैक मिलता है। इस कार्ड की सालाना फीस 500 रुपए है।
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Bumper Cashback on 5 Credit Cards)
इस क्रेडिट कार्ड में सभी आनलाइन खर्च पर 1.5 फीसदी का कैशबैक मिलता है। दूसरे खर्चों पर 1 फीसदी का कैशबैक मौजूद है। इस क्रेडिट कार्ड पर 750 रुपए की सालाना फीस दी जाती है।
HDFC Millenia क्रेडिट कार्ड (Bumper Cashback on 5 Credit Cards)
इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है। PayZapp और स्मार्ट बाय के जरिए फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 5 फीसदी कैशबैक, आफ लाइन खर्च और वालेट रीलोड पर 1 फीसदी का कैशबैक मिलता है। इस कार्ड पर सालाना फीस 1,000 रुपए है।
Read More : Share Market बाजार में आ सकती है और गिरावट, इन फैक्टर पर नजर