(जयपुर): बढ़ती महंगाई में लोग अब पेट्रोल डीजल को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ बढ़ते जा रहे है. अब सभी बड़ी वाहन कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी मार्केट में प्रस्तुत किये जा रही है. दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की धूम मची है. वही भारत के मार्केट में विदेशी कंपनी यहां पर अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने में लगी है. यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है.
BYD ने दी गाड़ी टेस्ला कंपनी को टक्कर
चीन के एक बड़ी इलेक्ट्रिक कार ब्रांड BYD कंपनी की गाड़ी टेस्ला जैसे कंपनी को टक्कर देने के काबिल है. फिलहाल भारत में कंपनी BYD e6 MPV की बिक्री करती है. भारतीय इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कंपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD Atto 3 लॉन्च करेगी.
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार में बैटरी पैक और रेंज
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले बैटरी पैक और रेंज की बात करे तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट एक्सल माउंटेड परमानेंत सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है.
ये काफ़ी पावरफुल मोटर है. BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार के पॉवर आउटपुट फ़िगर्स की हम बात करे तो यह कार 210bhp की पॉवर और 310nm की पीक टार्क जेनेरेट कर सकता है. यह बैटरी सिंगल चार्ज में 521 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. यह रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित की जा चुकी है.
बैटरी चार्ज का समय केवल 10 घंटे
अगर हम इसकी टॉप स्पीड और चार्जिंग समय की बात करे तो ये 0-100 तक की स्पीड मात्र 713 सेकंड में ही पकड़ लेगी. इस बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 10 घंटे का समय लग जाता है. जबकि 0-80 प्रतिशत तक होने में इसे केवल 50 मिनट का समय लगता है.
इसके इंटीरियर में कंपनी ने 1218 इंच रोटेटिंग सेंटर स्क्रीन है. डोर माउंटेड सर्कुलर स्पीकर्स, 510 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंथटिक लेदर अपहोस्टरी, पॉवर्ड फ्रंट ड्राइवर और पैसेंजर सिस्टम, मल्टी कलर्ड ऐम्बिएंट लाइटिंग, एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार्प्ले कनेक्टिविटी फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ, पॉवर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स है. सेफ्टी फीचर्स में कार में ADAS, 360 डिग्री कैमरा, ABS, ESC, सात एयरबैग और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते है.