Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeBusinessकैबिनेट ने 51,875 करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी को दी मंजूरी

कैबिनेट ने 51,875 करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी को दी मंजूरी

- Advertisement -

सरकार ने बुधवार को किसानों की भूमि को सस्ती दरों पर पोषक तत्व उपलब्ध कराने के प्रयासों  तहत 2022-23 की दूसरी छमाही के लिए फॉस्फेटिक और पोटाश (पीएंडके) उर्वरकों के लिए 51,875 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दे दी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 2022-23 रबी सीजन के लिए पीएंडके उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों को मंजूरी दी है।

सीसीईए ने नाइट्रोजन (एन) के लिए 98.02 रुपये प्रति किलोग्राम, फास्फोरस (पी) के लिए 66.93 रुपये प्रति किलोग्राम, पोटाश (के) के लिए 23.65 रुपये प्रति किलोग्राम और सल्फर (एस) के लिए 6.12 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी को मंजूरी दी है।

बयान में कहा गया है, ‘एनबीएस रबी सीजन 2022 (01.10.2022 से 31.03.2023 तक) के लिए कैबिनेट की ओर से अनुमोदित सब्सिडी 51,875 करोड़ रुपये की होगी जिसमें माल ढुलाई सब्सिडी के माध्यम से स्वदेशी उर्वरक (एसएसपी) के लिए दी गई मदद भी शामिल है।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR