Canara Bank
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सार्वजनकि क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) के दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजे वीरवार को जारी किए गए हैं। इसमें बैंक के नेट प्रॉफिट में दो गुना से ज्यादा का उछाल आया है और केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा बढ़कर 1,502 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
शेयर बाजार को दी जानकारी में Canara Bank ने बताया कि प्रोविजनिंग कम करने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक ने 696 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,333 करोड़ रुपये रहा था।
आय में आई कमी
बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसकी कुल आय 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के दौरान थोड़ी गिरावट के साथ 21,312 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। 2020-21 की समान अवधि में यह 21,365 करोड़ रुपये पर रही थी। उधर, दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की ग्रॉस NPA या फंसा कर्ज बढ़कर 7.80 फीसदी हो गया, जो 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में 7.46 फीसदी था।
NPA बढ़ना चिंता का विषय
केनरा बैंक के कुल नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) या बैड लोन्स ग्रॉस एडवांसेज के 7.80 फीसदी पर बढ़कर पहुंच गए हैं। जबकि दिसंबर 2020 में ये 7.46 फीसदी पर रहे थे। बैंक का नेट एनपीए 2.86 फीसदी पर रहा है, जो इससे पिछली तिमाही में 2.64 फीसदी पर रहा था।
बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान बैड लोन और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रोविजंस घटकर 2,245 करोड़ रुपये रह गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,210 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 1,631 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 739 करोड़ रुपए था।
बताया गया है कि बैंक के बैड लोन और कंटिजेंसिस के लिए प्रोविजन बैंक द्वारा वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में घटाकर 2,245 करोड़ रुपये कर दिए गए हैं। ये एक साल पहले की तिमाही में 4,210 करोड़ रुपये पर रहे थे।
Also Read : शानदार फीचर्स के साथ वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo Y75 5G स्मार्टफोन लॉन्च
Also Read : Share Market Down सेंसेक्स आज फिर 1100 अंक टूटा, निफ्टी आया 17 हजार के नीचे