Friday, December 20, 2024
Friday, December 20, 2024
HomeInsuranceCar Insurance Premium पर काफी पैसो की कर सकते है बच, रखे...

Car Insurance Premium पर काफी पैसो की कर सकते है बच, रखे इन बातो का ध्यान

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, मुंबई:

Car Insurance Premium: यदि असपके पास कार है तो आपजरूर हर साल इसके इंश्योरेंस पर काफी पैसे खर्च करते होंगे। आज हम आपको मोटर इंश्योरेंस से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बतायेगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। और यदि आप इन बातो पर अमल करते है तो आप इंश्योरेंस प्रीमियम पर काफी पैसे बचा सकते हैं।

क्या आप बहुत अधिक कार ड्राइव करते हैं

यदि आप गाड़ी अधिक चलाते है, तो दुर्घटना होने की संभावना उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है। यदि आपकी जीवन शैली में इसे लेकर कोई बदलाव आता है तो बीमा कंपनी को इसके बारे में जरूर बताएं। ओर यदि आप गाड़ी कम चलाते हैं तो आप प्रीमियम की कम दर पाने के हकदार हो सकते हैं। Car Insurance Premium

क्या आप नियमों का उल्लंघन करते है

यह सवाल आप खुद से पूछें कि क्या आप सही ड्राइव करते हैं? इसमें वे लोग आते हैं जिनके साथ पहले दुर्घटना हो चुकी हो, नए या बुजुर्ग ड्राइवर हैं, और वह लोग बार-बार ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करते है। ऐसा है तो आपका प्रीमियम बढ़ सकता है। यदि आपने बीते कुछ वर्षों में क्लेम किया है। Car Insurance Premium

आपकी कार नई है या पुरानी

यदि दुर्घटना होती है तो नई कार की मरम्मत में ज्यादा खर्च होता है। नई कार के चोरी होने का खतरा भी अधिक होता है। ध्यान रखें कि सिर्फ लग्जरी कारें ही नहीं हैं जिनके चोरी होने का जोखिम अधिक होता है, चोर अधिक डिमांड वाले खास पार्ट्स के लिए भी कुछ कारों को निशाना बनाते हैं। Car Insurance Premium

ड्राइवर की उम्र से भी बढ़ सकता है प्रीमियम

ड्राइवर की उम्र भी प्रीमियम की दर बढ़ा या घटा सकती है। यदि आप किसी टीनएजर या किशोर को ड्राइवर रखना चाहते हैं तो एक बार और सोच लें। उसके नए ड्राइवर होने से जुड़े अपने जोखिम होंगे। इसके चलते मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ सकता है। बेहतर होगा कि कम उम्र के ड्राइवर की जगह अनुभवी ड्राइवर रखें। ऐसा करना आपकी सुरक्षा और खर्च, दोनों के लिए बेहतर होगा। Car Insurance Premium

क्रेडिट स्कोर 

आपका पर्सनल इंश्योरेंस स्कोर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है। क्रेडिट स्कोर का इस्तेमाल आपके साथ जुड़े जोखिम आंकने के लिए किया जाता है। आपको होम और ऑटो लोन किस ब्याज दर पर मिल सकता है, यह तय करने में भी क्रेडिट स्कोर का इस्तेमाल होता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपकी कार के इंश्योरेंस का प्रीमियम भी बढ़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आपका क्रेडिट स्कोर कभी 750 से नीचे न आए। Car Insurance Premium

Read more:- Personal Loan में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट, ये बैंक दे रहे सबसे सस्ता पर्सनल लोन

Read more:- Illegal Lending Apps देश में 600 से अधिक फेक लोन ऐप्स, सरकार द्वारा किया गया अलर्ट

Read more:- Small Business Opportunity अपने टैलेंट का यूज़ कर शुरू करें खुद का बिजनेस, जानिए कुछ स्मॉल बिज़नेस आइडियाज के बारे में

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR