Car Sales Report January
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय आटोमोबाइल बाजार में सेमीकंडक्टर चिप (Semiconductor Chip) की कमी काफी समय से बनी हुई है। चिप की कमी के चलते जनवरी 2022 में आटो सेक्टर की बिक्री काफी प्रभावित रही। केवल सड़कों पर ही नहीं, बल्कि कारखानों से डीलर्स के पास भी कम गाड़ियां पहुंची। ऐसा नहीं है कि चिप की किल्लत से एक-दो कंपनियों पर असर हुआ बल्कि 99 फीसदी कंपनियों का कारोबार चिप की कमी के चलते प्रभावित हुआ है।
आटो कंपनियों के प्रोडक्शन में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। जनवरी में यात्री गाड़ियों की थोक बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट आई है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने 2,54,287 यात्री गाड़ियों (पैसेंजर व्हीकल्स) की थोक बिक्री हुई थी जबकि पिछले साल के समान महीने में 2,76,554 यात्री गाड़ियां डीलरों के पास आई थी।
हालांकि इसके उल्ट कुल यात्री वाहन निर्यात 9.6 फीसदी बढ़कर 40,787 यूनिट हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 37,187 यूनिट था। मारुति सुजुकी इंडिया जो देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है, की बिक्री भी पिछले महीने घटी थी। इसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया का कारोबार भी काफी प्रभावित हुआ है।
यूटिलिटी वाहनों की सेल बढ़ी (Automobile Sector)
हालांकि राहत की बात यह है कि यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री बढ़ गई और जनवरी 2021 में 1,11,494 यूनिट्स के मुकाबले इस साल जनवरी में 1,16,962 गाड़ियां डीलर्स के पास पहुंचीं। लेकिन कारों की थोक बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर जनवरी में 1,53,244 यूनिट्स से गिरकर 1,26,693 यूनिट्स और वैन की थोक बिक्री 11,816 यूनिट्स से घटकर 10,632 यूनिट्स रह गई।
ट्रैक्टर की बिक्री भी घटी (Automobile Sector)
इसके अलावा ट्रैक्टर की बिक्री भी कम हुई है। पहले महीने 55421 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि जनवरी 2021 में 61,485 यूनिट का था। वही फाडा ने बताया कि कमर्शियल वाहनों की बिक्री में थोड़ी सी राहत है। पिछले महीने 67763 यूनिट की बिक्री हुई है।
अच्छी मांग के बावजूद खामियाजा भुगतना पड़ रहा (Semiconductor Chip)
फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा है कि अच्छी मांग के बावजूद यात्री वाहनों को सेमीकंडक्टर की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसके कारण सभी कारों की लिस्ट को बनाये रखना मुश्किल हो रहा है।
व्हीलर्स की बिक्री में 13.44% की कमी
फाडा (FADA) ने बताया कि फोर व्हीलर के साथ टू व्हीलर्स की बिक्री में भी कमी देखने को मिली है। पिछले महीने 1017785 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं यह आंकड़ा जनवरी 2021 में 1175832 यूनिट का था यानी इस साल सीधे-सीधे टू व्हीलर्स की बिक्री में 13.44% की कमी देखने को मिली है।
Also Read : Bajaj Group के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का निधन, पुणे में ली अंतिम सांस
Also Read : IPL Mega Auction 2022 10 टीमें और 600 खिलाड़ियों की होगी नीलामी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube