Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeIndia NewsCBSE बोर्ड के 10वीं व 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी, 92 फीसदी...

CBSE बोर्ड के 10वीं व 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी, 92 फीसदी छात्र 12वीं में पास, तान्य सिंह को मिले 100 फीसदी अंक

- Advertisement -

CBSE Board Result 2022

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE 2022 Results) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के नजीते घोषित कर दिये है। इस साल 35 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। इस साल 12वीं के कक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्रों ने परीक्षा को पास किया है। इसमें 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। वहीं, 10वीं में 94 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुई हैं। इस बार सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में उत्तर प्रदेश के बुलंशहर में रहने वाली तान्या सिंह ऑल इंडिया टॉप किया है। तान्या सिंह ने 12वीं 100 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की छात्र बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर विजिट करना होगा।

उत्तर प्रदेश की छात्रा तान्य सिंह ने किया टॉप

2022 सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाली तान्या सिंह ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की। उसने कहा कि मुझे पढ़ाई में शिक्षकों का बहुत ज्यादा सहयोग मिला। मैं रोज एक टारगेट फिक्स करती थी कि आज मुझे कितना कवर करना है, उसको खत्म करके ही मैं सोती थी। मैं IAS बनना चाहती हूं।

इतने छात्रों ने दी बोर्ड की परीक्षा

इस बार 2116290 छात्रों ने दसवीं और 1454370 छात्रों ने 12वीं की सीबीएसई की परीक्षा दी है। इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए मिनिमम 33% अंक लाना निर्धारित किया गया था। इसमें सभी विषयों पर 33% नंबर लाने वाले अभ्यर्थी को पास घोषित किया है।

दिल्ली के छात्रों का गिरा प्रदर्शन

सीबीएसी की बोर्ड की परीक्षा में दिल्ली रिजन में छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस बार दिल्ली में सीबीएसी की बोर्ड की परीक्षा 96.29 फीसदी छात्र पास हुई हैं। हालांकि यह प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में कुछ कम रहा। पिछले साल 2021 में दिल्ली 99.84 फीसदी छात्र बोर्ड की परीक्षा का उत्तीर्ण की थी। इससे पहले 2020 में यह प्रदर्शन 94.39 फीसदी और 2019 में 91.86 फीसदी था।

इन वेबसाइट के जरिये छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नजीते देख सकते हैं।

  • https://cbseresults.nic.in
  • https://cbse.digitallocker.gov.in
  • https://cbse.gov.in

इसके अलावा उमंग एप पर भी सीबीएसी बोर्ड की परीक्षा के नतीजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Umang app को ओपन करें
  • यहां साइन इन करें
  • अब All Services पर क्लिक करें
  • CBSE के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद जिस क्लास के रिजल्ट को देखना चाहते हैं उसका सेलेक्शन करें
  • अब अपना Roll No. दर्ज करें
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर जारी कर दिया जाएगा

अपेक्षित तिथि से पहले परिणाम जारी किये

CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा हमें टर्म -1 और टर्म -2 की परीक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार करना था। हमने अपेक्षित तिथि से पहले परिणाम जारी किए हैं। हम हमेशा समय पर परिणाम घोषित करने का प्रयास करते हैं, ताकि छात्र परेशानी मुक्त तरीके से प्रवेश ले सकें।

इसको भी पढ़ें:

यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में की वृद्धि, 11 साल बाद हुई 0.50 फीसदी वृद्धि

इसको भी पढ़ें: नीति आयोग ने जारी किया तीसरा इनोवेशन इंडेक्स, इस राज्य को मिला पहला स्थान

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR