CBT Meeting
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक आज से गुवाहाटी में होने जा रही है। 2 दिवसीय इस बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए भविष्य निधि (पीएफ) की ब्याज समेत कई प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाएंगे। माना जा रहा है कि मौजूदा आर्थिक हालातों को देखते हुए सीबीटी चालू वित्त वर्ष में ब्याज दरों में कमी या स्थिर रखने का फैसला रख सकता है।
लेकिन यदि कटौती की जाती है तो ब्याज दरों को 8.35 से 8.50 प्रतिशत के बीच रखा जा सकता है। अभी पीएफ योगदान पर लाभार्थियों को 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। सूत्रों के मुताबिक रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण महंगाई ने सभी वर्गों पर असर डाला है। भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट है। ऐसे में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ की ब्याज दरों को स्थिर रखा जा सकता है। अत: ब्याज दरों में कटौती पर भी विचार किया जा सकता है।
बैठक में रखे जाएंगे ये प्रस्ताव (CBT Meeting)
CBT की बैठक में केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (सीपीएफसी) को ज्यादा अधिकार मिल सकते हैं। बैठक में ईपीएफओ के पास पड़ी बिना दावे वाली राशि से 100 करोड़ रुपये वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष में ट्रांसफर करने के लिए भी प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
वित्त मंत्रालय की ओर से 2015 में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ईपीएफ, पीपीएफ और अन्य बचत योजनाओं में पड़ी बिना दावों की रकम को 7 साल बाद वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष में ट्रांसफर कर दिया जाए। इसके अलावा विनिवेश के बाद Air India के गैर-परिवर्तनकारी डिबेंचर (NCD) का मोचन, बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाली सिक्युरिटीज से बाहर निकलने की पॉलिसी और मानक आपरेटिंग प्रक्रिया पर भी प्रस्ताव रखा जाएगा।
Also Read : Share Market में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर
Also Read : Financial Amount: विश्व बैंक ने जय बांग्ला के तहत पश्चिम बंगाल सरकार प्रदेश को दी 12.2 करोड़ डॉलर आर्थिक राशि