Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeTop NewsCement Price may Increase 15-20 रुपए प्रति बोरी बढ़ सकती है सीमेंट...

Cement Price may Increase 15-20 रुपए प्रति बोरी बढ़ सकती है सीमेंट की कीमत : क्रिसिल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, कोलकाता :

Cement Price may Increase : सीमेंट की खुदरा कीमतों में अगले कुछ महीनों में फिर से 15-20 रुपए की वृद्धि हो सकती है और यह इस वित्त वर्ष में 400 रुपए प्रति बोरी के अब तक के उच्चतम स्तर को छू सकती है।

साख निर्धारित करने वाली एजेंसी क्रिसिल ने गुरुवार को उक्त बात कही। कीमतों में वृद्धि का कारण मांग में तेजी के साथ कोयला और डीजल जैसे कच्चे माल की लागत में वृद्धि है।

Cement 2

क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कीमतों में वृद्धि के बीच उच्च लागत के कारण सीमेंट निमार्ताओं की कर पूर्व आय में इस वित्त वर्ष में 100-150 रुपए प्रति टन की गिरावट आएगी।

आयातित कोयले (पहली छमाही में सालाना 120 प्रतिशत से ज्यादा) और पेटकोक (80 प्रतिशत अधिक) की कीमतों में हाल की तेजी से बिजली और ईंधन की लागत 350-400 रुपए प्रति टन (लगभग 40 प्रतिशत तक) बढ़ सकती है।

Crisil

सीमेंट की बिक्री चालू वित्त वर्ष में 11-13 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि इसका कारण पिछले साल तुलनात्मक आधार का कमजोर होना है। Cement Price may Increase

Read More : Reliance Capital के खिलाफ आरबीआई की दिवाला कार्यवाही शुरू, एनसीएलटी में आवेदन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR