इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Pfizer: भारत समेत दुनिया में मिल रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन मामलों से जहां एक तरफ लोगों में भय का माहौल बना हुआ है तो वहीं, दूसरी तरफ फाइजर के सीईओ ने एक ऐसी बात की कही है जिससे सुनने के बाद लोगों को शायद इस भय के माहौल से थोड़ी राहत मिल जाए और मार्च के अंत तक ओमिक्रोन की वैक्सीन तैयार कर ली जाए।
शायद मार्च में तैयार हो जाए नए वैरिएंट की वैक्सीन Pfizer
सोमवार को फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला ने सोमवार को कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि कोरोना वैक्सीन के चौथे डोज की जरूरत पड़ सकती है। आगे उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के लिए वैक्सीन मार्च तक तैयार हो जाएगी।
एक डोज की और जरूरत
हालांकि फाइजर के सीईओ का बयान मॉडर्ना के सीईओ के पिछले हफ्ते के बयान के बिल्कुल उलट नजर आ रहा है। पिछले हफ्ते मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बैंकेल ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले कुछ महीने में कोरोनावायरस वैक्सीन की वजह से लोगों में पैदा हुई इम्यूनिटी कम हो सकती है, जिसके चलते लोगों को कोविड की एक और डोज की जरूरत हो सकती है।
Home Registration Down in Kolkata कोलकाता में घरों का पंजीकरण 10% घटा