Air India
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एयर इंडिया (Air India) की कमान जब से टाटा संस ने संभाली है, तभी से एयर इंडिया में बदलावों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को एयर इंडिया (Air India) को एक बड़ा झटका लगा है। 69 साल बाद घर वापसी हुई टाटा की ओर से तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इलकर आयशी (Ilkar Aishi) की नियुक्ति की मंजूरी दी गई थी। लेकिन अब बताया गया कि आयशी ने इस आॅफर को ठुकरा दिया है।
रिपोर्ट में बताया गया है इलकर आयशी ने एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक बनने के टाटा समूह के प्रस्ताव को इनकार कर दिया है। हालांकि इस रिपोर्ट में विस्तार से कुछ नहीं बताया गया है। 14 फरवरी को ही टाटा संस ने एयर इंडिया के सीईओ के रूप में आयशी को आफर दिया था।
1 अप्रैल से संभालनी थी जिम्मेदारी
टाटा संस ने टर्किश एयरलाइन के पूर्व सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर इलकर आयशी (Ilkar Aishi) को 14 फरवरी को एयर इंडिया का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चुने जाने का ऐलान किया था। आयशी को 1 अप्रैल 222 से एयर इंडिया की कमान संभालनी थी।
स्वदेशी जागरण मंच ने किया था विरोध
टाटा संस (Tata Sons) के इस फैसले के बाद आरएसएस (RSS) से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने कहा था कि सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलकर अयाशी (Ilkar Aishi) की नियुक्ति को मंजूरी नहीं देनी चाहिए। स्वदेशी जागरण मंच ने सरकार से कहा था कि वह आयशी की नियुक्ति को क्लियरेंस नहीं दे। आयशी को एयर इंडिया का प्रमुख बनाना देशहित में नहीं होगा। स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक अश्विनी महाजन ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार इस मुद्दे को लेकर पहले से गंभीर और संवेदनशील है।
इस्तांबुल में जन्में हैं आयशी
उल्लेखनीय है कि इलकर आयशी (51) का जन्म 1971 में इस्तांबुल में हुआ था। साल 2015 में उन्हें टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। 7 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद बीती 26 जनवरी 2022 को उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। बैठक में विचार-विमर्श के बाद उन्हें एयर इंडिया की कमान सौंपी गई है। उन्होंने 1994 में बिल्केंट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट आॅफ पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की है।
Also Read : ATF Price Hike : जेट इंधन की कीमतों में 3.3 फीसदी का उछाल
Also Read : Share Market Update : जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सेंसेक्स में 760 अंकों की गिरावट