Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeKaam ki BaatChange Your Name On Truecaller: क्या आपका नाम ट्रूकॉलर पर गलत आता...

Change Your Name On Truecaller: क्या आपका नाम ट्रूकॉलर पर गलत आता है? नाम को चेंज करने या हटाने के लिए करे इन स्टेप्स को फॉलो

- Advertisement -

Change Your Name On Truecaller

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: आज के समय में एक पॉप्युलर कॉलर आईडी ऐप बन चूका है है, जिसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में यूजर्स करते हैं। इस एप्प की सहायता से आप जो नंबर हमारे फोन में मौजूद नहीं है, उनका नाम भी पता लगा सकते है। हालांकि कई बार Truecaller में जो नाम दिखाया जाता है वह गलत होता है या थोड़ा अजीब होता है। अगर यह आपके साथ भी हो रहा है और आपका भी नाम गलत नाम दिखाई दे रहा है तो चिंता न करे आप इसे बदल सकते है और यही नहीं अगर आपको ट्रूकॉलर पर अपना नाम शो ही नहीं करना तो आप उसे हटा भी सकते है। आइये जानते है यह कैसे करें।

Change Your Name On Truecaller

Change your name on Truecaller like this:
Change your name on Truecaller like this:

Step1: सबसे पहले अपने Android या iPhone स्मार्टफोन पर Truecaller ऐप ओपन करें।
Step2: अगर आप ऐप पहली बार डाउनलोड कर रहे है तो पहले लॉगिन करे।
Step3: iPhone में More ऑप्शन पर जाये। Android पर, ऊपरी दाएं कोने में मेनू विकल्प चुनें।
Step4: यहां Edit your Profile का ऑप्शन होगा। इस पर क्लिक करें।
Step5: यहां आपकी डीटेल्स की एक शीट दिखाई देगी।
Step6: अब Truecaller पर अपने first और last नेम को एडिट कर लें।
Step7: अब या दो दिन में आपको आपका बदला हुआ नाम दिखने लगेगा।

ऐसे हटा सकते है Truecaller से अपना नाम

You can remove your number from Truecaller like this
You can remove your number from Truecaller like this

Step1: इसके लिए भी फोन में True caller ऐप ओपन करें।
Step2: iPhone में More ऑप्शन पर टैप करें। Android पर, ऊपरी दाएं कोने में मेनू विकल्प चुनें।
Step3: इसके बाद, Settings ऑप्शन पर टैप करें।
Step4: Privacy Centre ऑप्शन को पर क्लिक करे।
Step5: अब Deactivate Account ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद चुनें कि आप डेटा रखना चाहते हैं या डिलीट करना चाहते हैं।
Step6: प्रक्रिया पूरी होने के बाद True caller Unlist पेज पर जाएं।
Step7: अब, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
Step8: Analyst ऑप्शन पर टैप करें और नंबर हटाने की वजह बताएं।
Step9: अब, बस CAPTCHA दर्ज करें, और Unlist विकल्प पर टैप करें। 24 घंटों के भीतर नंबर True caller से हटा दिया जाएगा।

Read More : Google Android App : अब गूगल का एंड्राइड ऐप आपको आपकी सर्च हिस्ट्री के लास्ट 15 मिनट को हटाने की इजाज़त देगा

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR