Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeGadgetअब Google Maps से कर सकते है लाइव स्टेटस चेक, इस ट्रिक...

अब Google Maps से कर सकते है लाइव स्टेटस चेक, इस ट्रिक से

- Advertisement -

Check Live Status With Google Maps

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

जब आप कोई नई यात्रा करते है और उस दौरान रह भटक जाते है तो आपके दिमाग में सबसे पहले गूगल मैप का ख्याल तो ज़रूर आता होगा। अब आपको बता दे गूगल मैप्स ने हाल ही में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिसमें टोल टैक्स की कीमत बताना भी शामिल है।

साथ ही एक फीचर लाइव ट्रेन स्टेटस का है इस फीचर के जरिए आप ट्रेन के आने का समय, शेड्यूल, देरी का स्टेटस और इसी तरह की दूसरी जानकारी ऐप पर पा सकते हैं

जहां इस तरह की सुविधा वाले कई थर्ड पार्टी-ऐप्स भी आते हैं। यह फीचर ऐसे Android यूजर्स के लिए बढ़िया रहेगा जो कम स्टोरेज वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस फीचर के लिए गूगल ने Where is My Train ऐप के साथ साझेदारी की हुई है। यहां हम आपको गूगल मैप्स के जरिए ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं। (Check Live Status With Google Maps)

How to check live train status via Google Maps

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स खोलें।
  • इसके बाद सर्च बार में वह जगह डालें जहां आपको जाना है।
  • इसके बाद ‘टू-व्हीलर’ और ‘वॉक’ आइकन के बीच स्थित Train आइकन पर टैप करें।
  • इसमें ट्रेन आइकन वाले रूट ऑप्शन पर टैप करें।
  • यहां आपको उन सभी ट्रेन के नाम आ जाएंगे जो उस रूट पर उपलब्ध हैं।
  • लाइव ट्रेन की स्थिति देखने के लिए ट्रेन के नाम पर टैप करें।
  • यहां यूजर्स को उन सभी स्टेशनों के नाम भी दिखेंगे, जो रूट पर पड़ने वाले हैं।

Check Live Status With Google Maps

Also Read : Apartments Sales Report : एक करोड़ से ज्यादा कीमत के घरों की मांग 83 फीसदी बढ़ी

Also Read : Petrol Diesel Rates Today 9 April : लगातार तीसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR