- दोबारा हुए केजरीवाल और तिवारी कोरोना से संक्रमित
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Covid Positive: राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण की वजह से क्या आम क्या खास हर कोई फिरसे कोरोना की चपेट में आ रहा है। दिल्ली में एक बार फिर से कोरोन की लहर शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी कोरोना से दोबार संक्रमित हो गए हैं। इन दोनों नेताओं ने कोरोना से संक्रमित की जानकारी मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए दी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद मनोज तिवारी नए वैरिएंट ओमिक्रोन के आने से पहले दोनों नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
केजरीवाल का ट्वीट Covid Positive
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा किमेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लक्षण हल्के हैं। उन्होंने लिखा कि मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच कराएं।
I have tested positive for Covid. Mild symptoms. Have isolated myself at home. Those who came in touch wid me in last few days, kindly isolate urself and get urself tested
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2022
मनोज तिवारी का ट्वीट Covid Positive
वहीं, सांसद मनोज तिवारी ने भी ट्वीट कर कहा कि 2 जनवरी रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था। हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था। टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूं। सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था। कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।
परसों (2 Jan) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था।हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था..टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ..
सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही isolate कर लिया था.
कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें ?— Manoj Tiwari ?? (@ManojTiwariMP) January 4, 2022
केजरीवाल हाल ही में किया कई प्रदेशों का चुनावी दौरा Covid Positive
कोरोना संक्रमित होने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई राज्यों में चुनावी दौरा किया है। इस दौरान केजरीवाल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में कई जनसभाओं और रैलियाों में भाग लिया है। कल ही केजरीवााल ने उत्तराखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था और वह देहरादून में थे,जबकि आज केजरीवाल कोरोना से संक्रमतित हो गए हैं।
Read More : Sensexrises तेजी पर रहा शेयर बाजार का कारोबार, सेंसेक्स 59,855 व निफ्टी 17,805 पर हुआ बंद