Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeTop NewsChildrens Vaccine Registration आज से बच्चों की वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे...

Childrens Vaccine Registration आज से बच्चों की वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

- Advertisement -

Childrens Vaccine Registration

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत में 3 जनवरी से बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। ये वैक्सीन 15 से 18 साल तक के बच्चों को लगेगी। बच्चों की वैक्सीन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

दरअसल, देश में एक बार से कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है और ओमिक्रान के कारण तीसरी लहर की संभावना तेज हो गई है। हालांकि भारत में वैक्सीनेशन अभियान बड़े लेवल पर चल रहा है लेकिन ये अभी तक 18 से ऊपर उम्र के लोगों के लिए ही हैं। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाना जरूरी है।

इसी के मद्देनजर पीएम मोदी ने क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को एलान किया था कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन की तारीख पर 2007 या उसके बाद पैदा हुआ कोई भी व्यक्ति कोविड वैक्सीन के लिए पात्र होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों और दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी सावधानी के तौर पर कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जा सकेगी। यह डोज 10 जनवरी से लगेगी।

ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

बच्चों की वैक्सीन के लिए को-विन प्लेटफॉर्म के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन उसी तरह किया जा सकता है, जिस तरह 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों के लिए किया जाता था। बच्चों को अपना स्टूडेंट आईडी कार्ड प्रयोग करने की मंजूरी दी गई है। ऐसे में उन बच्चों को राहत मिल गई है जिनके पास आधार या पहचान साबित करने का अन्य कोई प्रमाण पत्र नहीं है। इसके अलावा, पात्र लोग फैसिलिटेटेड रजिस्ट्रेशन मोड में सत्यापनकर्ता/वैक्सीनेटर द्वारा साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अपॉइंटमेंट आॅन साइट बुक किया जा सकता है।

Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार

Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR