Circle Discount
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राजधानी में सर्कल रेट में दी गई 20 प्रतिशत छूट वापस लेने की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के बाद अभी रियल एस्टेट सेक्टर पूरी तरह पटरी पर नहीं आया है। खरीदार भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वैसे भी, दिल्ली में सर्कल रेट को न्यायसंगत बनाने की जरूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल से मांग की है कि सर्कल रेट एक साल के लिए 20 फीसदी छूट के साथ और बढ़ाया जाए
सर्कल रेट न्यायसंगत नहीं बदलाव की जरूरत
बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली में सर्कल रेट न्यायसंगत और तर्कसंगत नहीं हैं। कई इलाकों में तो सर्कल रेट मार्केट रेट से बहुत ज्यादा हैं। इसलिए लोगों को वहां प्रॉपर्टी खरीदने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए सर्कल रेट को मार्केट रेट का विश्लेषण करने के बाद पूरी तरह से बदलने की जरूरत है। कई पॉश कॉलोनियों में भी सर्कल रेट तर्कसंगत नहीं हैं। इसलिए राजधानी में पूरे सर्कल रेट में मूलचूल परिवर्तन किए जाएं।
रेवेन्यू बढ़े इसलिए सर्कल रेट छूट खत्म हो रहा
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया है कि सर्कल रेट में दी गई 20 प्रतिशत की छूट को अभी कम से कम एक वर्ष के लिए और बढ़ाया जाए। इस दौरान सर्कल रेट की समीक्षा करके उसमें बदलाव किए जाएं। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार केवल अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए सर्कल रेट में दी गई छूट खत्म कर रही है, जोकि उचित नहीं है।
अब 2014 के सर्किल रेट से होगी खरीदारी
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को राज्य की संपत्ति पर 20 फीसदी की दी हुई छूट को खत्म कर दिया है। सरकार ने पिछले साल कोरोना महामारी के चलते आई आर्थिक मंदी से उभरने के लिए 20 फीसदी की छूट दी थी,जिसकी समय सीमा 1 जुलाई, 22 को समाप्त हो रही है। इसके खत्म हो जाने से दिल्ली में पहले की तरह 2014 के सर्किल रे से संपत्ति खरीदी व बेची जाएगी।
इसको भी पढ़ें:
कॉनकॉर्ड एनवायरो का आ रहा आईपीओ, सेबी के पास पेपर जमा, 175 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी