इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Citibank India: भारत में फैले कारोबार को अमेरिका का सिटी बैंक जल्द ही समेटने वाला है। बैंक अपने कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस को बेचने की योजना पर काम कर रहा है। सिटी बैंक का बैंकिंग बिजनेस में भारत में रिटेल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, होम लोन और वेल्थ जैसे सेगमेंट है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, सिटी बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस को खरीदने की रेस में सबसे आगे एक्सिस बैंक का नाम आया है। इस सौदे को लेकर दोनों के बीच करीब 13 हजार करोड़ की डील होने वाली है। हालांकि अन्य बिजनेस में पहले की तरह काम करता रहेगा सिटी बैंक।
इस सौदे से बढ़ेगी एक्सिस की बैलेंसशीट Citibank India
सिटी बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस की खरीददारी करने के लिए अगर अभी तक किसी कंपनी ने सबसे बड़ी बोली लगाई है तो वह एक्सिस बैंक हैं। एक्सिस ने सिटी बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस की मूल्य दो बिलियन डॉलर ( 13 हजार करोड़ रुपए) आंकी हैं। अगर एक्सिस बैंक इस अधिग्रहण को करने में कामयाब होती है तो इससे उसकी बैलेंसशीट के साथ रिटेल बैंकिंग में भी इजाफा होगा। सिटी बैंक 1902 से देश में काम कर रही है। 1985 में सिटी ने अपना कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस की शुरूआत की थी। मौजूदा समय देश में इस बैंक की 35 ब्रांच हैं और करीब 4,000 कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे हैं।
अप्रैल में दी थी जानकारी Citibank India
सिटी बैंक अपने इस सेग्मेंटन को बेचने की जानकारी इस साल अप्रैल में ही दे दी थी। तब उसने बताया कि बैंक भारत से अपना कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस समेटने की तैयारी में हैं। हालांकि इस सौदे के बाद से बैंक इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग बिजनेस और ग्लोबल बिजनेस सपोर्ट सेंटर पर भारत में काम करता रहेगा।