Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeCommoditiesCity Wise Petrol Diesel Price नया महीना शुरू लेकिन नहीं बदले पेट्रोल...

City Wise Petrol Diesel Price नया महीना शुरू लेकिन नहीं बदले पेट्रोल डीजल के रेट, महानगरों में इस कीमत पर मिलेगा तेल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

City Wise Petrol Diesel Price नया महीना दिसंबर शुरू हो गया है लेकिन पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। नवंबर से शुरू हुई वाहन ईंधन के दामों में स्थिरता पूरे महीने चलते हुए दिसंबर की 1 तारीख (बुधवार) तक जारी है। तेल को दामों में यह स्थितरा का लगातार 27वां दिन है। भारतीय तेल विक्रेता की आग्रणी कंपनी इंडिया ऑयल के मुताबिक बुधवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये व डीजल 86.67 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है।

हालांकि कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट के सामने आने से विश्व बाजार में कच्चे तेल के रेट में भी कमी दर्ज हुई है। वहीं, अमेरिकी बेंचमार्क WTI क्रूड घटकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को बनी रही तो आने वाले दिनों में देश में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी दिखाई पड़ सकती है।

इस रेट में मिलेगा आपके शहरो में वाहन ईंधन तेल City Wise Petrol Diesel Price

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
कोलकाता 104.67 89.79
चेन्नई 101.40 91.43
भोपाल 107.23 90.87
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.92 91.09
रांची 98.52 91.56
चंडीगढ़ 94.23 80.09
लखनऊ 95.28 86.80
देहरादून 99.41 87.56
दमन 93.02 86.90
पणजी 96.38 87.27
पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13
चंडीगढ़ 94.98 83.89
नोएडा 95.51 87.01

 

कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का भाव City Wise Petrol Diesel Price

Indian Oil के ग्राहक अपने फोन से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज सेंड करने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा रेट्स भेज दिए जाएंगे।

रोजाना सुबह 6 बजे से लागू होती हैं तेल की कीमतें City Wise Petrol Diesel Price

तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय रेट्स के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की दरों में उतार-चढ़ाव करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा ऑइल मार्केटिंग कंपनियों जैसे कि Indian Oil की तरफ से रोजाना की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है.

Read More : ICICI Bank will Increase Service Charges आईसीआईसीआई बैंक 1 जनवरी, 2022 से बढ़ाएगा सर्विस चार्ज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR