Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
HomeBusinessआज शाम होगा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच कांटे का...

आज शाम होगा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच कांटे का मुकाबला

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।  

IPL2022 का 48वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में यह इन दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जब यें दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, तब गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से मात दी थी।

इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ था। उस मैच में गुजरात को जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी और राहुल तेवतिया ने उन दोनों गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम इस साल अभी तक महज 1 ही मुकाबला हारी है।

वहीं पंजाब किंग्स की टीम 9 में से 5 मैच हार चुकी है। इस मैच में पंजाब की टीम गुजरात से अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

97bdbdcc 6d77 492f 9852 00eb1c5452de

GT की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल शामिल हैं।

PBKS की संभावित प्लेइंग-11

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह हैं।

ये पढ़ें:  अक्षय तृतीया पर्व में सोना ने खोई हल्की चमक, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज क्या हैं इसके भाव

ये पढ़ें: ईद व अक्षय तृतीया पर पेट्रोल डीजल के नए रेट्स जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR