CMS Info Systems
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयरों का आवंटन आज किसी भी समय हो सकता है। 1100 करोड़ रुपए का यह आईपीओ 21 से 23 दिसंबर, 2021 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। सीएमएस इंफो सिस्टम्स के इस आईपीओ को निवेशकों का रिस्पॉन्स अच्छा नहीं मिला था।
इश्यू को 7.32 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिलीं जबकि आफर पर 3.75 करोड़ शेयर थे। इस तरह, 23 दिसंबर को आखिरी दिन यह इश्यू 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 205-216 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। यदि आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया है तो आप आनलाइन अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अलाटमेंट स्टेटस
- यदि आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया था तो इन दो आनलाइन तरीकों से अपना एप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- IPO एलॉटमेंट स्टेटस अथवा आईपीओ आवंटन की स्थिति जानने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपको नीचे प्रोवाइड करवा रहे हैं।
Website link :- https://kcas.kfintech.com/ipostatus/ - वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको बहुत सारे आॅप्शन दिखाई देंगे जिन्हें आपको नीचे बताए अनुसार एक-एक करके भरना है।
- Select IPO: अब आपको उस कंपनी का नाम सिलेक्ट करना है जिस कंपनी का आईपीओ आपने लिया है।
- इसके बाद Applicant no., DPID/clinet, PAN मे से आपको किसी भी एक आॅप्शन पर क्लिक करना है जिसका इस्तेमाल करके आप आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं।
- Application Type: इसमें अपनी एप्लीकेशन टाइप का सिलेक्शन करें।
- Application: यहां दिए गए खाली बॉक्स में अपने एप्लीकेशन नंबर को एंटर करें।
- Captcha: अब कैप्चा कोड को नीचे दिए गए खाली बॉक्स में एंटर करें।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद नीचे दिखाई दे रही Submit वाली बटन पर क्लिक करें। इतना करने के बाद कुछ ही सेकेंड के अंदर आपको अपनी स्क्रीन पर आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस आॅनलाइन दिखाई देने लगेगा।
Also Read : सर्राफा बाजार में आज दिखाई सोना और चांदी ने तेजी, 10 ग्राम सोना पहुंचा 48 हजार के पार