CNG Price Rose Again
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में आज फिर से सीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है। आईजीएल (IGL) ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी की है। आखिरी 5 दिनों में सीएनजी के दामों (CNG Price) में अब तक 9.1 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। इस संशोधन के साथ सीएनजी की कीमत आज से दिल्ली में 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए सीएनजी की कीमत 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है।
इन शहरों में क्या है रेट (CNG Price Rose Again)
- दिल्ली – 69.11 रुपये प्रति किलो
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद – 71.67 रुपये प्रति किलो
- मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली – 76.34 रुपये प्रति किलो
- गुरुग्राम– 77.44 रुपये प्रति किलो
- रेवाड़ी – 79.57 रुपये प्रति किलो
- करनाल, कैथल – 77.77 रुपये प्रति किलो
- कानपुर – 80.90 रुपये प्रति किलो
- अजमेर, पाली – Rs.79.38 रुपये प्रति किलो
कल हुई इतनी बढ़ोतरी (CNG Price Rose Again)
आपको बता दें इसके पहले बीते कल यानि बुधवार 6 अप्रैल, 2022 को भी सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। गैस सप्लाई कंपनियों ने कल प्रति किलोग्राम पर सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये बढ़ा दिए थे । इससे पहले 1 अप्रैल को दिल्ली में CNG की कीमतों में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी। उस दिन पीएनजी के दाम भी बढे थे।
Also Read : एयर एशिया शुरू करेगा भारत से मलेशिया व थाईलैंड के बीच उड़ानें, जल्दी होंगी और सेवा बहाल
Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में