Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeBusinessCoal Production 6.13 प्रतिशत बढ़ा, जनवरी में 79.60 मिमिटन टन का उत्पादन

Coal Production 6.13 प्रतिशत बढ़ा, जनवरी में 79.60 मिमिटन टन का उत्पादन

- Advertisement -

Coal Production

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जनवरी 2022 में देश के कोयला उत्पादन (Coal Production) में 6.13 प्रतिशत का उछाल आया है। कोयला मंत्रालय के मुताबिक जनवरी, 2020 की तुलना में जनवरी, 2022 में कोयला उत्पादन 75 मिलियन टन से बढ़कर 79.60 मिलियन टन हो गया है जोकि 6.13 प्रतिशत ज्यादा है। कोयला मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ा के अनुसार इस वर्ष जनवरी के दौरान कुल उत्पादन में से कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने 64.50 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर 2.35 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।

वहीं सिंगरेनी कोलियरीज लिमिटेड (SCCL) ने 5.42 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6.03 एमटी का उत्पादन किया। इस अवधि के दौरान कैप्टिव ब्लॉकों में 9.07 एमटी कोयले का उत्पादन किया और 44.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण वित्त वर्ष 2020-21 को असामान्य माना गया है। इसलिए वित्त वर्ष 2022 के कोयले उत्पादन की तुलना वित्त वर्ष 2019-20 से की गई है।

जनवरी, 2022 के दौरान कोयला डिस्पैच 10.80 प्रतिशत बढ़कर 68.19 एमटी से 75.55 एमटी हो गया। जनवरी, 2022 के दौरान कुल उत्पादन में से कोल इंडिया लिमिटेड 7.71 प्रतिशत की वृद्धि की और उसके द्वारा 60.85 एमटी कोयला डिस्पैच किया गया।

Also Read : Share Market Update सेंसेक्स में 170 अंकों की तेजी, निफ्टी 16900 के नीचे

Also read: TVS Supply Chain Solutions लाएगी 2000 करोड़ का आईपीओ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR