Concluded Pre Budget Meetings
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वित्त वर्ष 2022-23 के बजट को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की बजट पूर्व बैठकों की शृंखला खत्म हो गई। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15 से 22 दिसंबर तक इन बजट-पूर्व 8 बैठकों की अध्यक्षता की।
ये सभी बैठकें वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। इन बैठकों में अर्थव्यवस्था से जुड़े 7 समूहों से 120 लोगों ने भाग किया और अपने विचार सांझा किए। इनमें कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण उद्योग, वित्त क्षेत्र और पूंजी बाजार, सेवा एवं व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन, सामाजिक क्षेत्र, ट्रेड यूनियन एवं श्रम संगठन के प्रतिनिधि, विशेषज्ञ और अर्थशास्त्री शामिल थे।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान हितधारक समूहों ने विभिन्न मुद्दों पर कई सुझाव दिए हैं। इनमें आरएंडडी खर्च में वृद्धि, डिजिटल सेवाओं के लिए बुनियादी ढांचे की स्थिति, आयकर स्लैब का युक्तिकरण, हाइड्रोजन भंडारण और ईंधन सेल विकास के लिए प्रोत्साहन, आॅनलाइन सुरक्षा उपायों में निवेश आदि शामिल हैं।
Finance Minister Nirmala Sitharaman ने आश्वासन दिया कि बजट दस्तावेज तैयार करते समय सभी सुझावों पर मुख्यत: से विचार किया जाएगा, जिसे 1 फरवरी, 2022 को संसद में पेश किया जाना है।
इन बैठकों में सरकार की तरफ से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और डॉ. भागवत कराड़, वित्त सचिव टी. वी. सोमनाथन, डीईए सचिव अजय सेठ, डीआईपीएएम सचिव तुहीन कांत पांडे, सहित सरकार के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
Also Read : GST Related New Laws 1 जनवरी से बदल रहे GST से संबंधित कानून, जान लीजिए
Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज