इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Congress: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि पूर्वी दिल्ली, गोकुलपुरी क्षेत्र की झुग्गी झौपड़ियों में आग लगने की दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु होने और करीब 60 झुग्गियां पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गई। आगजनी से प्रभावित लोगों को घर की जरुरतों की पूर्ति करने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस द्वारा बर्तन, कपड़े, खाने और जरुरत की चीजों का वितरण किया।
जरुरतमंदों की सहायता करना है कांग्रेस की परम्परा (Congress)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परम्परा रही है पीड़ितों, वंचितों और जरुरतमंदों की सहायता करने की। कांग्रेस की विचारधारा और संकल्प को आगे बढ़ाने की दृष्टि से कांग्रेस कार्यकर्ता गोकुलपुरी क्षेत्र में बर्बाद हुए लोगों की मदद करने पहुचे।
घटनास्थल का दौरा करना केजरीवाल थी औपचारिका (Congress)
कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा केवल औपचारिक था जबकि मृतकों, मृतक बच्चों के परिवार वालों और झुग्गी जलकर बर्बाद होने का मुआवजा भी शायद जुमला बनकर रह जायेगा, क्योंकि 3 से केजरीवाल सहित उनकी सरकार के नुमाईंदे पंजाब जीत का जश्न मना रहे है। प्रदेश अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या 25 हजार में झुग्गी/घर बनाया जा सकता है या 10 लाख मुआवजा घर के मुखिया की कमी पूरी जा सकती है? मृतकों को 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए तथा झुग्गी बनाने की व्यवस्था सरकार एजेंसी से करे अथवा प्रभावित लोगों के पुर्नवास की व्यवस्था तुरंत की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के गरीबों के उत्थान का वायदा खोखला साबित हो रहा है, केजरीवाल सरकार के गैरजिम्मेदराना, निष्क्रियता और गरीब विरोधी नीतियों के चलते राजधानी में गरीबों की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा पढ़ा लिखा युवक अजीविका चलाने के लिए मजबूरी में मजदूरी कर रहा है, यह कड़वी सच्चाई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते है कि राजधानी दिल्ली में सब कुछ ठीक है परंतु जो दिखाया जा रहा है वास्तविकता से बिलकुल विपरित है।
Also Read : आज फिर पेटीएम के शेयर ने लगाया गोता, आल टाइम लो पर आया, जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय
Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली